Representational Photo
Representational Photo

Loading

अमरावती. गाडगे नगर थाने में कार्ररत एक पुलिस कर्मचारी को झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर फिरौती वसूलने वाली एक युवती को गाड़गे नगर पुलिस ने अरेस्ट किया. गाड़गेनगर थाने में कार्यरत पुलिस कर्मी सारंग आदमने ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी ने उनका फर्जी इन्स्टाग्राम अकाऊंट बनाकर सोशल मिडिया पर बदनामी की और एक महिला ने उससे फिरौती मांगी.

पुलिस ने सूचना व तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की, जांच के बाद पता चला कि युवती ने पुलिस कर्मी सारंग आदमने को फिरौती मांगकर झूठे मामले में फसाया, इतना ही नहीं तो कई बार उससे रूपये वसूले. आदमने ने बताया कि युवती ने उसे हाथ पैर तोड़ने की धमकी देकर फिरौती मांगी. पुलिस जांच में आरोपी महिला का नाम सामने आते ही उसे गिरफ्तार किया. जांच अधिकारी ने युवती को अदालत में पेश कर 2 दिनों तक पुलिस कस्टडी में लिया है.