
अमरावती. खेत बेचने पर पैसे दान करने के बहाने एक महिला को पोहरा जंगल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने पीडित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी शेला मेहराम राठौड उर्फ काठेवाल (50, पोहराबंदी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 45 वर्षीय महिला वाशिम जिले की रहने वाली है. आरोपी शेला राठौड से उसकी 1 वर्ष से जान पहचान है. जिसके चलते मोबाइल पर उनकी बातचीत होती थी.
वाशिम से झांसा देकर शहर बुलाया
महिला का बेटा तृतीयपंथी होने से आरोपी राठौड ने महिला को फोन कर झांसा दिया कि उसने खेत बेचा है, इसीलिए वह पैसे दान करना चाहता है, इसीलिए तुम अमरावती आकर दान के पैसे लेकर जाओ. इस झांसे में आकर महिला गुरुवार को शहर के चपरासीपुरा पहुंची. यहां से आरोपी राठौड उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर चांदुर रेलवे रोड से पोहरा के जंगल में ले गया. यहां उससे जबरन दुष्कर्म किया. जिसके साथ मोबाइल से अश्लिल वीडियों भी बनाये. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है.