murder

    Loading

    चांदूर बाजार. चांदूर बाजार में मोर्शी रोड पर सचिन बार रेस्टारेंट के पीछे खुली जगह में शराब के नशे में धूत 4 दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर हुई विवाद में दो युवकों पर चाकु से हमलाकर दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. यह घटना सोमवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे हुई. मृतक शेख जावेद उर्फ जव्वा शेख हसन (22,कसाबपुरा) है. जबकि घायल मो.शहजाद अ.रऊफ (25, ताज नगर) है. चांदुर बाजार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया.

    आरोपी घनश्याम उर्फ बिठवा ईश्वरलाल डिठोर (25, पिंपला, चांदुर बाजार), करण राजेंद्र खोडे (28, चांदुर बाजार) तथा श्रीकेश सुधीर ढोमणे (25, चांदुर बाजार) है. जिसमें और आरोपियों के बारे में पूछताछ चल रही है. इस हत्याकांड से चांदुर बाजार में तनाव की स्थिति होने से एसपी अविनाश बारगल आला अधिकारियों के साथ चांदुर बाजार में डेरा डाले हुए थे. वहीं प्रमुख चौक चौराहों पर कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था.

    2 बार हुआ विवाद

    पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात 8.30 बजे सबसे पहले नयना बार के पास शेख जावेद उर्फ जव्वा तथा घनश्याम डिठोर उर्फ बिटवा के बीच शाब्दिक विवाद हुआ. जिन्हें दोस्तों ने छुड़वा दिया. जिसके बाद सुरभि बार के पास फिर दोनों आपस में उलझ गए. यहां भी बीच-बचाव कर समझाई दी. मोर्शी रोड पर देर रात सचिन रेस्टारेंट के पीछे खुली जगह पर शेख जावेद व घनश्याम डिठोर के बीच पीने-पिलाने के दौरान झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि घनश्याम डिठोर  उर्फ बिटवा ने तीक्ष्ण हथियार से शेख जावेद पर सपासप वार किये.

    इस दौरान यहां मौजुद शहज्जाद व करण खोडे(28) पर भी वार किये. दोस्तों ने तत्काल घायल शेख जावेद को ग्रामीण अस्पताल में भरती किया. जहां से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. इस दौरान शेख जावेद ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही चांदुर बाजार पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी घनश्याम डिठोर को हिरासत में लिया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आरोपी करण खोडे व श्रीकेश ढोमणे को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानेदार सुरेंद्र अहेरकर जांच कर रहे है.

    एसपी का चांदुर बाजार में डेरा

    घटना की गंभीरता को देखकर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल मंगलवार को तड़के 4 बजे चांदुर बाजार थाना पहुंचे. उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे, शिरजगांव कसबा थानेदार दीपक वलवी, ब्राह्मणवाडा थडी थानेदार पंकज दाभाडे, आसेगांव ,शिरखेड, खल्लार, तलेगांव दशासर, खोलापूर, माहुली के थानेदार, एलसीबी सहित आला अधिकरी वहां इकठ्ठा हो गए. हत्या की खबर से तनाव होने के कारण चांदुर बाजार में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त लगाया गया. देर शाम तक एसपी बारगल अधिकारियों के साथ चांदुर बाजार में ही डटे हुए थे. जिन्होंने अन्य आरोपियों की तलाश के निर्देश दिये.

    हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

    हमेशा साथ में रहने वाले शेख जावेद व घनश्याम डिठोर के बीचे किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इस बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस घायल शहजाद से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता लगा रही है.