school
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    अमरावती. ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 8 से 12वीं की स्कूलें शुरू करने के बाद राज्य सरकार ने 17 अगस्त से महानगरपालिका क्षेत्र की शालाएं शुरू करने की घोषणा पिछले सप्ताह की थी. जिसके आदेश मंगलवार को शिक्षाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुए है. जिसके तहत लगभग डेढ वर्ष के कोरोना काल के बाद 17 अगस्त से मनपा क्षेत्र की 195 स्कूलों में घंटी बजना शुरू होगी. हालांकि कोरोना की पहली लहर समाप्त होने के बाद स्कूलें शुरू की गई थी, लेकिन दूसरी लहर की आहट के चलते कुछ दिनों में ही वापस बंद कर दी गई.

    शहर में 43,248 छात्र

    महानगरपालिका क्षेत्र की 195 स्कूलों में मनपा की 36 तथा निजी 159 शालाएं हैं. इन शालाओं के कक्षा 8 से 12वीं में मनपा के 2024 तथा निजी शालाओं के 41,224 इस प्रकार कुल 43,248 छात्र हैं. इसी तरह कुल 1581 शिक्षक हैं, जिनमें 36 मनपा में तथा 1545 निजी स्कूलों में कार्यरत हैं.

    निगमायुक्त समक्ष प्रस्ताव

    17 अगस्त से स्कूलें शुरू करने को लेकर सरकार से आदेश प्राप्त हुआ है. इसका प्रस्ताव निगमायुक्त के समक्ष रखा जाएगा. मंजूरी मिलते की तय तिथि पर शालाएं शुरू की जाएगी. इसे लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है.- अब्दुल राजीक, शिक्षाधिकारी, मनपा