32 हजार 234 किसानों के सातबारा, फेरफार अपडेट; घर बैठे ले ई चावड़ी का लाभ- विधायक अडसड

    Loading

    धामणगांव रेलवे (सं). किसानों के अपने खेतीहर सरकारी दस्तावेज की उपलब्धता आसानी से तथा सरलता से हो इस उद्देश्य सरकार द्वारा ई- चावड़ी की व्यवस्था की गयी है. जिसका लाभ सभी किसान लें ऐसी अपील विधायक प्रताप अडसड ने की है. स्थानीय तहसील कार्यालय में ई-चावडी का उद्घाटन अडसड के हाथों हुआ. इस योजना से 32 हजार 234 किसानों के सातबारा, फेरफार अपडेट किए गए है. इस समारोह में प्रमुख अतिथि तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ थे.

    ई-चावड़ी तथा ई-फेरफार राजस्व विभाग एवं भूमी अभिलेख, दुय्यम निबंधक खातों के महत्वाकांक्षी योजना में है. इसके तहत 41 पटवारी द्वारा अपडेट 21 प्रकार के नमुनों को इसवक्त कम्प्यूटराईज किया गया. उसी प्रकार से जमीन हस्तांतरण व्यवहार भी ऑनलाइन होंगे. साथ ही सातबारा भी अपडेट किये गये है. खेतीहर दस्तावेजों की समस्या का हल निकलेगा और किसानों के लिए आसानी होने की बात विधायक प्रताप अडसड तथा तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने इस वक्त कहीं.

    कार्यक्रम में भाजपा शहरध्यक्ष गिरीश भुतडा, नायब तहसीलदार ए बी वीर, नामदेव गडलींग, मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे , नरेश सावंत , नरेंद्र ऊईके, पटवारी गोपाल नागरीकर , दिनेश ठाकरे, व्यंकटी कांबले, प्रियंका अलोने , संगीता धारणे, किशोर जर्हाड, टारेश्वर पाटील आदि उपस्थित थें.