Farmers Protest

    Loading

    चांदूर रेलवे (सं). बुलढाना में हुए किसान संगठन के आंदोलन का असर सोमवार को चांदूर रेलवे में देखने मिला. चांदूर रेलवे किसान संगठन की ओर से दोपहर 12 बजे सोनगांव बायपास चौराहे पर पौन घंटे तक यातायात रोका गया. यह बाईपास 3 जिलों को जोड़ा होने के चलते यात्री तथा वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

    विगत 11 फरवरी को बुलढाणा में किसान नेता रविकांत तुपकर के नेतृत्व में किसान आंदोलन किया गया. जिसमें तुपकर तथा किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. जिसका असर चांदूर रेलवे में किसान संगठन के आंदोलन के रुप में देखने मिला.

    समय रहते पुलिस विभाग ने आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर आंदोलन स्थगित किया. इस समय प्रवीण रामदास मोहोड, अमरावती जिला अध्यक्ष, प्रशांत शिरभाते तहसील अध्यक्ष, दिनेश आमले, राजू वर्हाडे के साथ अनेक किसान उपस्थित थे.