The entire Rana family infected, security guards caught everyone
File Photo

    Loading

    अमरावती. सीएम उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित मातोश्री के बाहर बेशरम लगाने का एलान विधायक रवि राणा द्वारा किए जाने से भड़के शिवसैनिकों ने उनके निवास पर बेशरम लगाने की चुनौती दी. जिससे गुस्साएं सैकड़ों युवा स्वाभिमानी पदाधिकारी व समर्थकों का बुधवार सुबह 7 बजे से राणा निवास पर जमावड़ा लगा रहा. हाथों में लाठी, हाकी, बैट, बल्ला, लकड़ी जैसी चीजें लेकर युवा स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को ललकारा. जिससे राजनीतिक दंगल होने की आशंकाओं से पुलिस ने भी तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया.

    दोपहर तक किया इंतजार

    युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे के अनुसार सैकड़ों कार्यकर्ता आक्रमकता के साथ राणा निवास के समक्ष सुबह से डटे रहे. अब आएंगे शिवसैनिक, तब आएंगे ऐसा करते-करते दोपहर हो गई, लेकिन कोई भी शिवसैनिक वहां नहीं फटका. आखिरकार स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं ने राणा के निवासस्थान पर फुलों का पौधा लगाया.

    शिवसैनिक व स्वाभिमानी कार्यकर्ता आमने-सामने आने की आशंकाओं के चलते राजापेठ पुलिस ने राणा निवासस्थान पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया था. यहां 1 पुलिस अधिकारी के साथ 10 कर्मचारी तैनात थे. देर शाम तक यहां बंदोबस्त लगा रहा.