18 तक रहेगा बारिश का जो, विदर्भ में कई जिलो में फिर झमाझम

    Loading

    अमरावती. विदर्भ में 18 सितंबर तक बारिश का जोर रहने का अनुमान मौसम विशेषज्ञों ने जताया है. शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार शनिवार को उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. वहीं, 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाएं चल रही हैं. यह पश्चिम-वायव्य की ओर बढ़ेगा. 13 तारीख को यह तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

    जिसका असर अगले पांच दिनों तक रहने का अनुमान है. ईशान्य अरबी समुद्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उडिसा, मध्य बंगाल की खाडी में कम दबाव की द्रोणीय स्थिति है. इन सभी मौसमी गतिविधियों के मद्देनजर विदर्भ में अगले सप्ताहभर कम या ज्यादा बारिश होने की संभावना विशेषज्ञों ने व्यक्त की है.