File Photo
File Photo

Loading

धारणी (सं). मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के जंगल में बांस काटने गए एक युवक का बाघ ने शिकार कर लिया, जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. शव को बाघ गहरी खाई में ले गया है, जिसकी वन विभाग तलाश कर रहा है. यह घटना मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के गुगामल वन्यजीव विभाग के हरिसाल परिक्षेत्र में माताकोल संरक्षण कुटी के पास जंगल में हुई. मृतक राजेश रतिराम कासदेकर ऊर्फ तिलू (28,कारा) है. इस घटना से परिसर में भय का वातावरण बन गया है.

बांस काटने गए थे जंगल में

कारा निवासी राजेश रतिरम कासदेकर, भुरेलाल कासदेकर तथा सुखलाल धांडे तीनों युवक जंगल में बांबू काटने के लिए सुबह 7 बजे हरिसाल परिक्षेत्र के माताकोल जंगल में गए थे. गुगमाल वन्यजीव विभाग अंतर्गत आने वाले माताकोल संरक्षण कैम्प के आगे कुछ अंतर पर बांस काटते समय बाघ ने अचानक राजेश पर हमलाकर दिया, यह देखकर बाघ के डर से घबराए उसके दोनों साथी पेड़ पर चढ़ गए. जिससे दोनों की जान बच गई, लेकिन राजेश को बाघ घिसटते हुए गहरी खाई में ले गया. जिसके बाद उसका मोबाइल व पैंट ही मिल पाया जबकि रास्ते पर खून ही खून नजर आया. इस घटना से यहां भय का वातावरण छा गया.

वन विभाग जुटा

सूचना पर वन विभाग की टीम ने राजेश कास्देकर के शव की तलाश में माताकोल जंगल अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम के साथ वन विभाग के आला अधिकारी देर शाम तक तक तलाश अभियान में जुटे रहे, लेकिन उन्हें राजेश के शव से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली. मेलघाट में बाघ द्वारा शिकार किए जाने की यह पहली घटना है, इससे पहले कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.