शावकों के साथ दिखी बाघिन, मेलघाट में बढ रहा वन्य प्राणियों का विचरण

    Loading

    चुरणी: मेलघाट में कई गांवों के पुनर्वास के कारण अब मेलघाट में जंगल विकसित हो रहे हैं। जिससे हाल के दिनों में कई बार बाघ दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में मेलघाट में चार शावकों के साथ एक बाघिन (मादा बाघ) देखा गया है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    मेलघाट में जंगल सफारी बढी

    मेलघाट आने वाले पर्यटकों को बाघ देखने के अनेक मौके मिल रहे है। इसके अलावा मेलघाट में बाघ, भालू, तेंदुएं, हिरण, सांभर, जंगली भैसा जैसे कई जानवर आसानी से देखे जा सकते हैं। हाल ही में पर्यटकों को चिखलदरा गार्डन इलाके में घूमते और एक होटल में हंगामा मचाते हुए तेंदुए के एक जोड़े को देखा गया था। इसके चलते हाल ही में मेलघाट में जंगल सफारी के लिए जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मेलघाट में दो जंगल सफारी, वैराट जंगल सफारी और सेमाडोह जंगल सफारी चल रही हैं। 

    संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस बाघ की पहचान इसके पैरों के निशान और धारियों से की जा सकती है।

    डा।मयूर भैलूमे, वनपरीक्षेत्र अधीकारी, चिखलदरा