Tiramare hunger strike

Loading

अमरावती. प्रहार कृषि प्रक्रिया सहकारी संस्था के 72 लाख 28 हजार रुपए विधायक बच्चू कडू पर बकाया होने का आरोप लगाते हुए उसकी वसूली की मांग के लिए भाजपा चांदुर बाजार तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे और पूर्व नगरसेवक गोपाल तिरमारे ने सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के सामने एकदिवसीय सांकेतिक अनशन शुरु किया है. इस मांग का ज्ञापन जिलाधीश सौरभ कटियार को सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया कि प्रहार कृषि प्रक्रिया सहकारी संस्था में विधायक बच्चू कडू और उनके सभी रिश्तेदार शामिल है. इसलिए लाखों रुपए की बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला उपनिबंधक व्दारा 24 सितंबर 2019 को रकम वसूली के आदेश दिए गए थे. जिसे तत्कालीन महाआघाड़ी सरकार में मंत्री कडू ने सरकार पर दबाव डालकर आदेश को रुकवा दिया था.

किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वाले और खुद को किसानों का मसीहा बताने वाले लीडर किसानों के निवेश से जमा किया गया पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं.

आंदोलन में प्रमोद कोरडे, प्रवीण तायडे, विशाल काकड, कुंदन यादव, वैभव मनवर, रमेश तायवाडे, नितिन टिंगणे, सचिन कडू, सुमित निंभोरकर, विलास तायवाडे, रावसाहब घुलते, गजानन राउत, आशा लहाने, अनिल वाठ, भूषण निमकर, विजय पाथरे, प्रदीप ढवले, संजय आवारे, रुपेश लहाने, समीर हावरे, अजिंक्य वानखडे, दीपेश रिछारिया, प्रफुल रुईकर आदि अनेक का समावेश रहा.