Transition rate of 6 percent suspected to be positive, same district as country

Loading

अमरावती. पाजिटिव मरीजों के प्रत्यक्ष संपर्क में आनेवाले अथवा सर्दी, बुखार व अन्य लक्षणों की शिकायत लेकर प्रशासन के पास पहुंचनेवाले संदिग्धों के थ्रोट स्वैब सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए लैब भेजे जाते है. इनमें से 6 प्रतिशत लोग कोरोना बाधित होते है. मसलन प्रत्येक 100 संदिग्धों में 6 लोग ही पाजिटिव पाए जाते है. जिला प्रशासन से 28 जून को प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार शुरूवात से अब तक जिले के 9,019 संदिग्धों के थ्रोट स्वैब सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 543 मरीज यानी 6.02 प्रतिशत पाजिटिव पाए गए है. यह संक्रमण दर देशस्तर के समान ही है. हालांकि मुंबई में संक्रमण दर 27 प्रतिशत है. 

रिकवरी रेट 72 फिसदी
कोरोना पाजिटिव मरीजों के साथ कोरानामुक्त होनेवालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 28 जून तक 543 मरीजों में से 389 यानी 71.64 प्रतिशत मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौट चुके हैं. एक पखवाड़े पहले 16 जून को रिकवरी रेट 70 प्रतिशत था. इस हिसाब से बीते 15 दिनों में रिकवरी दर में 1.64 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है. 

4.24 प्रश मोर्टेलिटी
28 जून की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 543 कोरोना पाजिटिव में से 23 मरीजों की मौत हुई है. इस हिसाब से मोर्टेलिटी दर 4.23 प्रतिशत है.