Crime

    Loading

    चिखलदरा (सं). मेलघाट के माडीझडप प्रतिबंधक क्षेत्र में मछलियां पकड़ने गए आदिवासी युवकों के साथ वन कर्मचारियों व्दारा गालीगलौज कर मारपीट करने के मामले में चिखलदरा पुलिस ने 4 वन कर्मियों पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. भाऊलाल मोतीलाल ठाकरे (36, हतरु, चिखलदरा) की रिपोर्ट पर वनसंरक्षक शेल्लार, वनरक्षक माउरकर, वनरक्षक वडुलकर तथा चालक बेठेकर को नामजद किया है.

    प्रतिबंधित क्षेत्र में पकड़कर गालीगलौज

    26 अगस्त की दोपहर भाऊलाल ठाकरे अपने एक साथी दादू बेठेकर के साथ माडीझडप के तालाब पर मछलियां पकड़ने के लिए कटोरा, रोटी व कपड़ा सहित अन्य सामग्री लेकर जा रहे थे, तभी वनसंरक्षक शेल्लार सहित 4 वन कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था, आरोप है कि यहां जातीवाचक गाली गलौजकर तुम कब सुधरोगे, यह जंगल तुम्हारे बाप का है क्या जैसी असभ्य भाषा का प्रयोग करके बेदम मारपीट की. इस प्रकरण में चिखलदरा पुलिस ने जांच के बाद आरोपी 4 वन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच कर रही है.