
चांदूर बाजार (सं). चांदूर बाजार तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे घोषित हुए. जिसमें प्रहार 11 कांग्रेस 10 और भाजपा 2 जगह पर समर्थित सरपंच चुनाव जीते. दिग्गजों ने के अपने-अपने पार्टी के सरपंच होने का दावा किया है. बेलोरा ग्राम पंचायत में पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू के भाई सरपंच बने. जबकि तलवेल ग्राम पंचायत में बबलू देशमुख गुट के सरपंच विजयी रहे. आखतवाड़ा ग्राम पंचायत से श्री कृष्ण गुलाब सोलंके, बेलज ग्राम पंचायत से योगिता दीपक ठाकरे, बेल मंडली ग्राम पंचायत से ममता पंकज नेहारे, कल्लोडी ग्राम पंचायत से स्वाति मंगेश चौधरी, चिंचोली काले ग्राम पंचायत से अरुणा उमेश काले, धानोरा पूर्णा ग्राम पंचायत से अर्चना उद्धव निर्गुले, घाटलाड़की ग्राम पंचायत से शिवानंद उत्तम मदणे, गोविंदपुर ग्राम पंचायत से सचिन सोलव, हैदतपुर ग्राम पंचायत से सुवर्णा दिगंबर साखरे, बेलोरा ग्राम पंचायत से भैय्या बाबाराव कडु, बोदड ग्राम पंचायत से सुचिता मोहन चौधरी, मासोद ग्राम पंचायत से संजय पंडित वाकोड़े, निभोरा ग्राम पंचायत से किरण गोपाल सोनवने, रसुलापुर ग्राम पंचायत से कल्याणी आकाश खुरद, रतनपुर ग्राम पंचायत से सुजीत अशोक ढोबले, बोरगांव मोहना ग्राम पंचायत से राजेश ठाकरे, जैनपुर ग्राम पंचायत से प्रशांत जनार्दन फुके, कोडवर्धा ग्राम पंचायत से भाग्यश्री माधव धोड़े, लाखनवाड़ी ग्राम पंचायत से गजानन पंजाब आकोलकर, रेडवा ग्राम पंचायत से विना संदीप जाधव, टाकरखेड़ा पूर्णा ग्राम पंचायत से राजू नथ्थुजी पवार, तलणी पुरणा ग्राम पंचायत से अभिजीत विजय इंगले, तलवेल ग्राम पंचायत से अलका मिलिंद बोंडे सरपंच बने.
नांदगांव खंडेश्वर में निर्दलियों का बोलबाला
नांदगांव खंडेश्वर तहसील में ग्रामपंचायत चुनाव में मिले जुले परिणाम आए है. जिसमें निर्दलियों का बोलबाला रहा है. चिखली वैद्य में दिपाली अमोल दांडगे (निर्विरोध), सावनेर ग्रामपंचायत में अर्चना ठाकरे, माहुली चोर में संगिता अणिल झंजाड, कोदोरी में लिना गजेंद्र केने, लोहगाव में सिमा बाबाराव सानप, खिरसाना में विशाल मेश्राम, शेलुगुड में कांताबाई वसंतराव सावंत, राजना काजणा नरेंद्र सुदाम मुंदे, पुसनेर मदन केशवराव काजे, साखरा में आकाश प्रदीप गिलबे, खेड पिंपरी में मंगेश हंसराज कांबले, रोहना में अमरिश विलासराव काकडे, येवती में पुनम प्रशिल वायरे, पाला, पंकज भानुदास मेटे, पिंपलगांव बैनाई में अरुणा शुक्राचार्य सवई, वडाला में संजय रामभाऊ शेटे, भगुरा में विनायक दंदे सरपंच बने है.
धारणी में कहीं खुशी कहीं गम
धारणी तहसील की 23 ग्रापं के नतीजे आए है. जिसमें धूलघाट रेलवे- जीजाबाई कास्देकर, कुसुम कोट- प्रेमलता भिलावेकर, सुसदा- लता कास्देकर, रामपुर- कृष्णकुमार पाटिल, बिबामल- प्रेमलाल जावरकर, दाबिदा- चंदा जाभेंकर, झिल्पी- एशमिता पटेल, साबदाबाड़ी- राजकुमार पटोरकर ,सावलखेड़ा- राजेश बेठेकर, नागज्ञिरा- जानकी चतुर, चिंचधाट -जावरकर रामराज, टिटंबा -जमुना सावलकर, घुंटी- अनिल मावस्कर, काकरमल- रमेश कास्देकर, हरदौली- पुष्पा कास्देकर, खापरखेड़ा- रामभाऊ पटेल, राणामालूर- गंगा जावरकर,तातरा- बीजूलाल दहीकर, मोगरदा- गोपाल धुर्वे, चाकरदा- शालिग्राम शेलेकर, बैरागढ़- निर्मल सावलकर, बीजू धावड़ी- किशोर भिलावेकर, राणा पीसा- मालती शेलेकर सरपंच बनी है.
धामणगांव की 7 ग्रांप के नतीजे घोषित
धामनगांव रेलवे तहसील की 7 ग्रामपंचायतों के चुनाव की मतगणना के बाद विजयी सरपंच पद पर विराजमान होनेवाले तथा वार्ड के सदस्य पद की जीत हासिल करनेवाले विजयी ऊमेदवारों ने जमकर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. राजनीति पार्टियों ने विजयी उम्मीदवारों पर अपना वर्चस्व होने का दावा किया है. मलातपुर ग्रामपंचायत में रुपाली शिरीष ढोबले, गिरोली ग्रामपंचायत में अंकुश पांडुरंग डगवार, गोकुलसरा में रमेश नागो ठाकरे, अंजनवती ग्रामपंचायत में अरुणा मोहन हुडेको, आष्टा ग्रामपंचायत में योगेश्वर खुशाल राऊत, नारगावंडी ग्रामपंचायत में रजनी पुरुषोत्तम कापसे, गुंजी ग्रामपंचायत में राजेंद्र जनार्दन पवार ने सरपंच का चुनाव जीता.
अंजनगांव में युवाओं का प्रस्थापितों को झटका
अंजनगांव सुर्जी तहसील में 13 ग्राम पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और अधिकांश ग्राप में युवाओं ने प्रस्थापितों को झटका देकर सरपंच पद छीना है. मलकापुर ग्राम पंचायत में रीना अमोल काले, हसनपुर पारर्डी से अलका अनंत रोकड़े, शेलगांव में मच्छिंद्र ओंकारराव वाघ, चिंचोली बु. में सागर श्रीकृष्ण खंडारे, खोडगांव ग्राम पंचायत में योगेश देवीदास नेमाड़े, चौरंगी सोनगांव ग्राम पंचायत में योगिता अमोल वाकोड़े, रोहिणी अक्षय गावंडे, बोरला ग्राम पंचायत में स्वाति संजय काले, हिंगानी ग्राम पंचायत में संदीप प्रकाश लहाणे, जवरर्डी ग्राम पंचायत में प्रमोद पंजाबराव ढोक, ग्रामपंचायत हिरापुर कैलास अंबादास बावनथड़े, हंतोडा में पूजा रविकुमार गोले, रहीमापुर चिंचोली में भारती सचिन लांडे, खिरगांव में सुजाता दीपक सरदार सरपंच बने.