water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    धामणगांव रेलवे. जुना धामनगांव को तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाता है. इसमें कई कॉलोनियां शामिल हैं. लेकिन पिछले 4 दिनों से कई हिस्सों में जलापूर्ति ठप है. जिसके चलते पेयजल के लिए नागरिकों को भटकना पड रहा है. घर में पानी के बिना कोई भी कार्य करना संभव नहीं है. इसलिए लगातार 4 दिनों से जलापूर्ति ठप होने से नागरिकों में आक्रोश है.

    सरपंच गंभीर नहीं

    एक तरफ जहां ग्राम पंचायत कर वसूली के लिए सख्ती बरत रही है. दूसरी ओर पानी के लिए लोगों को 4 दिन से भटकना पड़ रहा है. जलापूर्ति ठप होने से कई बार ग्रामपंचायत सरपंच दिघड़े को फोन किया गया. लेकिन उनकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने की बात नागरिकों ने कही है. 

    तकनिकी समस्या

    तकनीकी खराबी के कारण चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. मोटर मरम्मत सामग्री अमरावती जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें नागपुर से मंगवा लिया गया है, जल्द ही नागरिकों को पानी की आपूर्ति की जाएगी.- ग्रामसेवक, जुना धामणगांव ग्रापं