fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

अमरावती. गाड़गे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग में कार की लॉटरी लगने का बहाना बनाकर महिला से ऑनलाइन 51 हजार 599 रुपए मंगाकर धोखाधड़ी की. इस शिकायत के आधार पर गाड़गे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

7.80 लाख रुपए का दिया झांसा

पीड़ित महिला ने गाड़गे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि तुम्हे ऑनलाइन शॉपिंग से लॉटरी लगी है. आप कार या 7 लाख 80 हजार नगद ले सकते हैं. तब शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि, उन्हें रुपए दे दें. आरोपी ने उसके अकाउंट नंबर शिकायतकर्ता महिला के फोन पे से 999 रुपए ट्रान्सफर करने को कहा. उसके बाद महिला को जीएसटी चार्ज का मैसेज मिला. फिर महिला ने 3 हजार 900 रुपए ट्रान्सफर किये. उसके बाद महिला को टीडीएस का मैसेज प्राप्त हुआ. तब महिला ने 9 हजार 600 रुपए ट्रान्सफर किये. उसके बाद फिर महिला को मैसेज आया.

उन्होंने 10 हजार 500 रुपए ट्रान्सफर कर दिये. उसके बाद शाम के वक्त महिला को मैसेज प्राप्त हुआ. तब महिला ने 21 हजार 500 रुपए ट्रान्सफर किये. ऐसे कुल 51 हजार 599 रुपए महिला ने फोन पे द्वारा ऑनलाइन ट्रान्सफर किये. मगर उन्हें किसी तरह की लॉटरी नहीं मिली. धोखाधड़ी की बात समझ आते ही महिला ने गाड़गे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी.