
अमरावती. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से एक महिला आटों में बैठ कर कुछ दूरी पर जाने के बाद एक 26 वर्षीय युवक आटो में बैठा. जिसने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की घटना उजागर हुई. महिला ने इसकी शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला यह आटो में बैठकर सुंदरलाल चौक की ओर जा रही थी. इस बीच एक 26 वर्षीय अज्ञात आरोपी आटो में बैठा और महिला की ओर बुरी नजर से देख रहा था, इसके बाद उसने महिला से समीप बैठने की कोशिश की.
जिस पर महिला ने उसे दूर बैठने के लिए कहा. जिस पर आरोपी ने कहा कि मैं आप को कुछ टिप्स देता हूं, तुम मेरे साथ चलती क्या कहकर आई लव यू कहा. महिला को युवक की बातों का डर लगने से उसने अपने पति को फोन कर सुंदरलाल चौक बुलाया. तब तक आरोपी युवक वहां से भाग गया था.