एंटीलिया मामले पर अनिल देशमुख का बड़ा खुलासा, कहा- बम के सवाल पर कंप उठे थे परमबीर सिंह

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। देशमुख ने कहा कि, एंटीलिया मामले में बम की जानकारी मिलते ही मैंने परमबीर सिंह से पूछताछ की थी, जिसपर वह डर से कांप गए थे।” एनसीपी नेता ने यह जानकारी सचिन वाझे के वकील के दौरान की गई जिराह के दौरान दी। 

    दरअसल, सचिन वाझे के वकील ने चांदीवाला आयोग के एक दिन पहले एनसीपी नेता से जिरह की थी। जिसमें उन्होंने बताया, “एंटीलिया बम की आशंका के बाद उन्होंने 3 अपर मुख्य सचिवों की उपस्थिति में परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। सिंह ‘डर से कांप रहे थे’

    देशमुख ने कहा, “वहां मौजूद अधिकारियों ने सुझाव दिया कि मामले को एटीएस को स्थानांतरित किया जाए, लेकिन इस पर आपत्ति जताते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने कहा कि जांच मुंबई पुलिस के हाथ में छोड़ दी जाए।” 

    वहीं अनिल देशमुख ने चांदीवाल आयोग के समक्ष कहा कि, “मैंने 6 मार्च 2021 को मामले को एटीएस को स्थानांतरित कर दिया और सचिन वेज़ को सीआईयू से हटा दिया।”