Devendra Fadnavis
देवेन्द्र फड़नवीस - अमृता फड़नवीस (फाइल फोटो)

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) को गुजरात से गिरफ़्तार किया है। पिछले कई दिनों से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आखिरकार बुकी अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

इस मामले ने पहले ही अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जयसिंघानी की डिजाइनर बेटी अनिक्षा ने अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की थी। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि यह सब मुझे फंसाने की चाल थी।

गौरतलब है कि हाल ही में अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी और उसके बुकी पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अनिल जयसिंघानी बीते सात साल से फरार चल रहा था। उसपर कई मामले भी दर्ज हैं। आखिरकार मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ़्तार किया है।