
- 21 दिसंबर तक की मांगी मोहलत
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को ड्रग्स मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मुंबई से बाहर रहने के कारण अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बुधवार एनसीबी समक्ष पेश नहीं हुए। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने एनसीबी के समक्ष पेश होने के लिए 21 दिसंबर तक का समय मांगा है। बता दें कि ड्रग से जुड़े मामले में मंगलवार को ही एनसीबी ने अर्जुन को तलब किया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स (Drugs) के कथित इस्तेमाल की जांच की जा रही है। रामपाल को ड्रग्स मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे पहले 13 नवम्बर को एनसीबी ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से मिली जानकारी के बाद एनसीबी ने दोबारा रामपाल को बुधवार को तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए।
एनसीबी ने पिछले महीने एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत मुंबई के बांद्रा स्थित रामपाल के घर पर छापेमारी की थी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दवाइयां जब्त की थीं। एनसीबी ने रामपाल की प्रेमिका गेब्रिएला डेमेट्रिड्स से भी एजेंसी ने पिछले महीने दो दिन पूछताछ की थी।