16 students of Chhatrapati Shahu Maharaj Engineering College got selected in Accenture Company

    Loading

    औरंगाबाद. सीएमएसएसएस (CMSSS) संस्था के छत्रपति शाहू महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक्सेंचर कंपनी (Accenture Company) की ओर से ऑनलाईन कैम्पस इंटरव्यू (Online Campus Interview) लिया गया।  इसमें अंतिम वर्ष में शिक्षा हासिल करनेवाले 16 छात्र-छात्राओं का  एप्लिकेशन डेवलपमेंट एसोसिएट (Application Development Associate) पद पर चयन हुआ। उन्हें 4 लाख  50 हजार का सालाना पैकेज दिया गया।  

    चयनित छात्रों में कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग कि शिवानी जाधव, आदिती पाटिल, अमृता देसले, दीपक सातपुते, क्षितीत भोसले, मयुर सोनवने।  सिविल इंजीनियरिंग के सुरज दोरखे,  मुजताबा खान। इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की अबोली जाधव, ऋतुता फुलारे, समीक्षा तुपे, गोरखनाथ जाधव, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के अनंत चौधरी, अंजली जोगदंड, अश्विनी मालवाले, अभिरुची जगताप शामिल है।कोरोना महामारी के चलते इस साल संपूर्ण चयन प्रक्रिया ऑनलाईन हुई। चयन प्रक्रिया चार स्तर में हुई।

    गौरतलब है कि एक्सेंचर कंपनी का मुख्यालय आयर्लंड में है। विश्व में  इस कंपनी के 120 देशों में कार्यालय कार्यरत है। यह एक नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी है। क्लाउड सर्विसेस, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस प्रोसेेसिंग आउटसोर्सिंग, डेटा एंड एनलिटिक्स, ऑटोमेशन आदि  क्षेत्र में कार्यरत है। जिन छात्रों का चयन हुआ उन सभी का संस्था के अध्यक्ष रणजीत मुले, सचिव पदमाकर मुले, प्रशासकीय  अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उल्हास शिंदे, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रा.दीपक पवार, विभाग प्रमुख संदिप अभंग, प्रा. अभय मुदीराज, डॉ. देवेंद्र भुयार, प्रा. सोहेल अली ने अभिनंदन किया है।