औरंगाबाद महानगरपालिका वसूलेंगी 2 हजार रुपए पेयजल कर

    Loading

    औरंगाबाद : बीते कई सालों से औरंगाबाद वासी पेयजल कर (Drinking Water Tax) की राशि में 50 प्रतिशत कटौती (Deduction) करने की मांग कर रहे थे। गत महीने जिले के तत्कालीन पालकमंत्री सुभाष देसाई ने औरंगाबाद में महानगरपालिका कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निवासी और  व्यावसायिक नल कनेक्शन (Tap Connection) की कर राशि में 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया था। तत्कालीन पालकमंत्री देसाई के आदेश पर 4 जुलाई सोमवार से अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह जानकारी महानगरपालिका की उपायुक्त अपर्णा थेटे ने दी। 

    50 प्रतिशत कटौती कर पेयजल कर वसूला जाएगा

    उन्होंने बताया कि महानगरपालिका ने इस वर्ष से संपत्ति कर और पेयजल कर एक ही डिमांड नोट के माध्यम से देने का निर्णय लिया है। उसके अनुसार उसमें 1/2 इंच के निवासी कनेक्शन के लिए 4 हजार 50 रुपए का पंजीकरण किया हुआ था। सॉफ्टवेयर में अब बदलाव कर वह रकम 2 हजार रुपए की गई  है। जिसके चलते आगामी सोमवार से औरंगाबाद के निवासी नल कनेक्शन धारक 2 हजार रुपए पेयजल कर भर पाएंगे। बता दे कि शहर में पिछले कई सालों से पेयजल आपूर्ति की समस्या बरकरार है। पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के चलते वर्तमान में शहरवासियों को 5 से 6 दिन गैप देकर पेयजल आपूर्ति जारी है। जिससे नागरिकों में महानगरपालिका प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। बल्कि, बीते कई सालों से शहरवासी महानगरपालिका द्वारा 5 से 6 दिन गैप देकर पेयजल आपूर्ति करने के बावजूद निवासी नल कनेक्शन धारक से हर साल 4 हजार 50 रुपए पेयजल कर वसूलने पर काफी नाराज थे। शहरवासियों की नाराजगी दूर करने के लिए जिले के तत्कालीन पालकमंत्री सुभाष देसाई ने गत महीने महानगरपालिका कमिश्नर और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नागरिकों को राहत पहुंचाते हुए पेयजल कर में 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया था। उस निर्णय के बाद देसाई के आदेश पर अमलीजामा पहनाने के लिए कमिश्नर पांडेय ने एक समिति का गठन किया था। समिति ने एक पखवाड़ा अभ्यास कर अपनी रिपोर्ट प्रशासक पांडेय को सौंपी। इसी दरमियान राज्य में सत्ता परिवर्तन के विवाद के बीच महानगरपालिका कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय का तबादला शहर के सिडको प्रशासक के रुप में किया गया। अपने तबादले के पूर्व महानगरपालिका प्रशासक पांडेय ने पेयजल कर कटौती के ठराव को मंजूरी दी। जिसके चलते महानगरपालिका द्वारा आगामी सोमवार 4 जुलाई से इस पर अमलीजामा पहनाकर शहर के  सभी नल कनेक्शन धारकों से 50 प्रतिशत कटौती कर पेयजल कर वसूला जाएगा। जिसमें निवासी नल कनेक्शन धारक से 2 हजार रुपए पेयजल कर के रुप में वसूले जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त अपर्णा थेटे ने दी। 

    इसमें आधा इंच नल कनेक्शन के लिए 4 हजार 50 के बजाए 2 हजार रुपए, 3/4 इंच के लिए 6 हजार 400 रुपए के बजाए 3200 रुपए, 1 इंच के लिए 14 हजार 900 रुपए के बजाए 7 हजार 450 रुपए, 1.5 इंच के लिए 65 हजार 280 रुपए के बजाए 32 हजार 625 रुपए, 2 इंच के लिए 1 लाख 8 हजार 700 रुपए के बजाए 54 हजार 350 रुपए, 3 इंच के लिए 1 लाख 73 हजार 950 रुपए के बजाए 86 हजार 975 रुपए, 4 इंच के लिए 2 लाख 60 हजार 900 रुपए के बजाए 1 लाख 30 हजार 450 रुपए, 6 इंच के लिए 4 लाख 34 हजार 850 रुपए के बजाए 2 लाख 17 हजार 425 रुपए, 8 इंच के लिए 6 लाख 52 हजार 300 रुपए के बजाए 3 लाख 26 हजार 150 रुपए दाम तय किए गए है। इस तरह सभी निवासी और व्यावसायिक पेयजल कर में 50 प्रतिशत छूट दी गई है।