औरंगाबाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने जब्त किया डेढ़ लाख का गुटखा

Loading

औरंगाबाद. औरंगाबाद ग्रामीण एसपी कार्यालय के अपराध शाखा पुलिस ने फुलंब्री थाना क्षेत्र के नायगांव-सावंगी परिसर में छापा मारकर राज्य में गुटखा बिक्री पर पाबंदी के बावजूद स्टॉक किया हुआ 1 लाख 56 हजार रुपए का गुटखा जब्त किया. पुलिस ने गुटका का स्टॉक करनेवाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान 39 वर्षीय शेख जफर शेख मोईन उर्फ हारुण पटेल तथा गणी खान काले खान पठान निवासी चौकावाडी के रुप में की गई है.

 1 लाख 96 हजार  का माल जब्त 

ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक भागवंत फुंदे ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नायगांव-सावंगी  निवासी शेख जफर शेख मोईन ने बड़े पैमाने पर गुटखा व खुशबुदार तंबाकू पान मसाले का स्टॉक किया है. इसी जानकारी पर अपराध शाखा के पीएसआई भगतसिंह दुलत व उनके दल ने नायगांव फाटा पर स्थित सावंगी शिवार में छापा मारा. छापे में पुलिस ने 1 लाख 56 हजार रुपए का गुटखा, दुपहिया मोटरसाइकिल ऐसा करीब 1 लाख 96 हजार  का माल जप्त किया. यह कार्रवाई एसपी मोक्षदा पाटिल के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआय भागवंत फुंदे, पीएसआय दुलत, एएसआई गफार पठान,हवालदार संजय देवरे, अनिल चव्हाण, बाबासाहाब नवले ने पूरी की.