bus fire

    Loading

    औरंगाबाद: शहर के अहमदनगर नाका (Ahmednagar Naka) के निकट स्थित केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के सामने हिमालय ट्रैवल्स (Himalaya Travels) की बस (Bus) जलकर खाक हो गई, यह बस सुबह करीब 7 बजे नागपुर (Nagpur) से यात्रियों को लेकर  औरंगाबाद (Aurangabad) पहुंची थी। ट्रैवल्स बस का चालक यात्रियों को शहर में छोड़कर वालूज में डीजल भरने जा रहा था। करीब 7 बजकर 35 मिनट पर बस नगर नाका के निकट पहुंचते ही उसमें आग लगी। दुर्घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

    मिली जानकारी के अनुसार, हिमायल ट्रैवल्स कंपनी की बस क्र. एमएच 20 जीसी 0555 शुक्रवार की रात नागपुर से यात्रियों को  लेकर औरंगाबाद की ओर निकली थी। बस शनिवार की सुबह करीब 7 बजे शहर में पहुंचने के बाद सभी यात्री सिडको, क्रांति चौक में उतर गए। उसके बाद बस का चालक शहर से सटे वालूज में  डीजल भरने बस लेकर निकला। बस जैसे ही अहमदनगर नाका के निकट स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सामने पहुंची तब उसमें आग लग गई। बस में आग लगने की जानकारी बस के चालक और क्लिनर को पता चलते ही उन्होंने तत्काल बस को सड़क के किनारे रोककर दोनों बाहर निकल गए। तब तक बस में फैली आग पिछले हिस्से से लेकर सामने वाले हिस्से तक पहुंची।

    आग लगने के कारण का नहीं चल पाया पता

    इधर, घटना की जानकारी औरंगाबाद महानगरपालिका के अग्ऩिशमन दल को मिलते ही दल के डयूटी इंजार्च एल.पी. कोल्हे, विनायक लिमकर, शेख अमीर, प्रसाद शिंदे, सचिन शिंदे, परमेश्वर सांलुके, शेख समीर, शेख आसिफ, अजय कोल्हे आदि के दल ने घटनास्थल पहुंचकर बस को लगी आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु, बस पूरी तरह जलकर खाक हुई। इस घटना में ट्रैवल्स का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया था।