राणा दंपत्ति के खिलाफ औरंगाबाद के कई थानों में शिकायतें

    Loading

    औरंगाबाद : सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के घर के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने के लिए जिद कर अव्यव्स्था की स्थिति निर्माण की। इसलिए उनके खिलाफ शिवसेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने सिटी चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद शहर के विभिन्न पुलिस थानों में शिवसेना की ओर से कई शिकायतें की गई।

    सिटी चौक थाने में अंबादास दानवे द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । इस अवसर पर शहर प्रमुख बालासाहेब थोरात, प्रतिभा जगताप, मीना फासाटे, नलिनी महाजन, कविता सुरले, सुनीता सोनवने, कविता पाटिल, संदेश कवडे, राजेन्द्र दानवे, चन्द्रकांत इंगले, विश्वनाथ राजपूत, नंदू लबडे आदि उपस्थित थे।

    वेदांतनगर पुलिस थाने में भी शिकायत

    उधर, शहर के वेदांत नगर थाना में भी राणा दंपति के खिलाफ शिकायत की गई। इस अवसर पर विजय वाघचौरे, वंसत शर्मा, संजय बारवाल, प्रमोद टेगडे, सतीश निकम, प्रकाश कमलानी, अभिजीत आर्किडवार, गणेश मंत्री, अनिता मंत्री, अंजली मांडवकर, आशा दातार, लक्ष्मी नरहिरे, सुनीता कोकाटे, संध्या रावलेलु, रोहिणी काले उपस्थित थी। इस शहर मे शिवसेना की ओर से पुंडलीक नगर थाना में भी राणा दंपत्ति के खिलाफ शिकायत लिखायी गयी। इस अवसर पर संतोष जेजुरकर, विश्वनाथ स्वामी, मकरंद कुलकर्णी, गजानन मनगटे, बापू कवले, सिध्दार्थ वाघमारे, किशोर जाधव, संतोष राठोड, विद्या अग्निहोत्री, पदमा तुपे, राजश्री पोफले, सुनीता औताडे, सीमा गवली, अंजना गवई, सुकन्या भोसले, मिना थोरबे, कविता मतपति, धर्मराज गवली, प्रणव प्रतापुरे, चन्द्रकांत गवई आदि उपस्थित थे। इसके अलावा मुकुंदवाडी थाना में शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति के खिलाफ शिकायत लिखायी। इस अवसर पर दुर्गा भाटी, रेखा शहा, नंदा कालवणे, भागुबाई सिरसाठ, वैशाली घेवारे, मालनबाई शिंदे, कालीदाबाई गायकवाड, यमुना बत्तासे, सुनंदा कोल्हे, सुवर्ण शिंदे, राम दुलारी, बाबासाहाब डांगे, ज्ञानेश्वर डांगे, मनोज गांगवे, कमलाकर जगताप, हनुमान शिंदे, लक्ष्मण पिवल, भाऊसाहेब राते उपस्थित थे।