Committee constituted to include CIDCO Waluj Metropolitan Proposal-1 in Municipal Corporation

    Loading

    औरंगाबाद. शहर से सटे वालूज एमआईडीसी (MIDC) क्षेत्र में सिडको द्वारा  वालूज महानगर परियोजना (Walooj Metropolitan Project) फेज-1 का निर्माण कर वहां सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। यह क्षेत्र औरंगाबाद महानगरपालिका (Aurangabad Municipal Corporation) में शामिल कर वहां उपलब्ध कराई जानेवाली सुविधाएं, मरम्मत के कार्य हस्तांतरित करने के लिए सिडको  और  महानगरपालिका के आला अधिकारियों की एक  समिति गठित की गई है। इसको लेकर महानगरपालिका प्रशासक (Municipal Administrator) आस्तिक कुमार पांडेय (Astik Kumar Pandey) ने एक आदेश जारी कर समिति को आगामी 45 दिनों में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

    महानगरपालिका प्रशासक पांडेय ने जारी किए आदेश में बताया कि सिडको वालूज महानगर प्रकल्प फेज-1 में  सिडको ने विकसित किए नगर-1, नगर-2 और  नगर-4 के भौतिक और सामाजिक सेवा सुविधाएं आगे के देखभाल और  मरम्मत के लिए औरंगाबाद  महानगरपालिका में हस्तांतरित करने को लेकर विचाराधीन है। आदेश में  महानगरपालिका प्रशासक पांडेय ने बताया कि  वर्तमान में सिडको नगर-1, नगर-2 के लिए पंढरपुर तक के परिसर के भौतिक और सामाजिक सेवा सुविधाओं के लिए लगनेवाली  जमीन का  संपादन किया गया है। उस पर भौतिक विकास किया गया, साथ ही औरंगाबाद  महानगरपालिका क्षेत्र के निकट स्थित  नगर-4 का अधिकतर क्षेत्र संपादित किया गया है। उसमें भौतिक और सामाजिक सेवा सुविधाएं विकास कार्य अंतिम चरण में है। उसके अनुसार नगर-1, नगर-2, नगर -4 की  सड़कें, प्ले ग्राउंड, खुली जमीन, गार्डन, पेड़, जमिनी अंतर्गत स्थित  ड्रेनेज पाईप योजना, स्ट्रीट लाईट, बिजली उपगृह, सार्वजनिक स्वच्छता गृह, ईएसआर, जीएसआर, नागरी सुविधाओं के आपूर्ति के लिए खड़ी की गई मशिनरी, औजारे, पंपगृह, क्रीडा संकूल, सभागृह आदि की विस्तृत जानकारी संकलित कर उसका मूल्यांकन करना और इस सुविधा के देखभाल मरम्मत सहित आवश्यकता के अनुसार पुनर्विकास करना आदि के लिए अपेक्षित खर्च तय करना इन सभी कामों के लिए सिडको कार्यालय और औरंगाबाद महानगरपालिका अधिकारियों की एक समिति नियुक्त की गई।

    समिति में सिडको और महानगरपालिका के आला अधिकारी शामिल 

    प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में जिन अधिकारियों की समिति में शामिल किया गया, उनमें सिडको के प्रशासक भुजंग गायकवाड, मुख्य योजनाकार  रमेश डेंगले, भूमि  मूल्यांकन अधिकारी प्रगति चौंढेकर, वरिष्ठ योजनाकार निर्मल कुमार गोलखंडे, कार्यकारी अभियंता जेए शेख, सहायक बस्ती अधिकारी गजानन सातोटे, सर्वेक्षक माधव सूर्यवंशी शामिल है। इसके अलावा महानगरपालिका से अतिरिक्त आयुक्त बीबी नेमाने, शहर अभियंता सखाराम पानझडे, मुख्य लेखा अधिकारी संजय पवार, नगररचना विभाग के उपसंचालक जयंत  खरवडकर, कार्यकारी अभियंता एसडी काकडे, कार्यकारी अभियंता बीडी फड, उपायुक्त अपर्णा थेटे शामिल है। इन अधिकारियों ने आगामी 45 दिनों में सिडको वालूज महानगर फेज-1 में सिडको द्वारा विकसित किए भौतिक और सामाजिक सेवा सुविधाओं आदि हस्तांतरित करने को लेकर रिपोर्ट पेश करने के आदेश प्रशासक पांडेय ने जारी किए है।