
औरंगाबाद. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्मदिन विविध उपक्रमों का आयोजन कर औरंगाबाद (Aurangabad) में शनिवार को मनाया गया। कांग्रेस (Congress) के विविध सेल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। शहर जिला कांग्रेस कमेटी व शहर जिला किसान कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र सरकार ने पारित किए तीन किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। आंदोलन के दरमियान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इधर, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव आमेर अब्दुल सलीम की ओर से शहर के रशिदपुरा व अन्य परिसर में राहुल गांधी के जन्मदिन पर 100 वेपवॉईजर मशीन वितरित किए गए।
उधर, लक्ष्मी कालोनी में स्थित इंडिय़न गैस एजेंसी के सामने गैस के दाम वृध्दि के खिलाफ आंदोलन किया गया। इसके अलावा शहर युवक कांग्रेस की ओर से शहर के तीनों निर्वाचन क्षेत्र में जरुरत मंदों को फूड पैकेट वितरित गए। इस कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष मोहसीन खान, गौरव जैसवाल, मुजाहिद पटेल द्वारा किया गया था। साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के शहराध्यक्ष डॉ. अरुण सिरसाठ की ओर से घाटी अस्पताल में मरीजों के रिश्तदारों को फल वितरित किए गए। इन कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री अनिल पटेल, शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी, इंटक के शहराध्यक्ष इकबाल सिंह गिल, किसान कांग्रेस के शहराध्यक्ष सैयद हमीद, सेवा दल के शहराध्यक्ष अल्ताफ पटेल, महिला अध्यक्ष सीमाताई थोरात, मुनाफ शेख, अशोक सायन्ना यादव, वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पवार, जीएसए अन्सारी, एमए अजहर, संतोष भिंगारे, आखेफ रजवी, मोईन शेख हरसूलकर, यूसूफ खान, रेखा खरात, शेख मुज्जमील, उज्जवला दत्त, अरुणा लांडगे, हेमंत बारसे, अरुणा लांडगे, नदीम सौदागर, विजय गायकवाड, विनोद उंटवाल, शहेबाज खान, मुनीर पटेल, शेख आरिफ, निलेश आंबेवाडीकर, सलीम खान, अमजद खान, मुंतहाअली खान आदि उपस्थित थे।
100 वेपवॉईजर मशीनों का वितरण
इधर, सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव आमेर अब्दुल सलीम की ओर से रशिदपुरा व अन्य परिसर में 100 वेपवॉईजर मशीनों का वितरण कर यह दिन संकल्प दिन के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर राहुल गांधी को 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री बनाने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अकिल पटेल, अल्पसंख्याक शहराध्यक्ष शेख अथर, प्रदेश सचिव इदरिस नवाब खान, शहर महासचिव शफिक सरकार, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लियाकत पठान, फहाद बसरावी, शाहिद शेख उपस्थित थे।