औरंगाबाद ग्रामीण संभाग में लाखों की बिजली चोरी का पर्दाफाश, 21 बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

    Loading

    औरंगाबाद : महावितरण (Mahavitaran) के औरंगाबाद ग्रामीण मंडल (Aurangabad Rural Mandal) द्वारा नवंबर (November) और दिसंबर-2021 (December-2021) इन दो माह में चलाए गए विशेष अभियान में 110 मामलों में 38 लाख से  अधिक रकम की बिजली चोरी उजागर करते हुए 34 लाख रुपए से अधिक की रकम बिजली चोरों से वसूल की गई है। वहीं, बिजली चोरी के बिल और समझौते के तहत शुल्क न भरनेवाले 21 आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए है। महावितरण की इस  धड़क कार्रवाई के चलते बिजली चोरों में खलबली मची है।

    महावितरण के औरंगाबाद परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर आर्दड ने बताया कि महावितरण के औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय के सह-प्रशासनिक संचालक डॉ. मंगेश गोंदावले, औरंगाबाद परिमंडल के मुख्य अभियंता भुजंग खंदारे के मार्गदर्शन में औरंगाबाद ग्रामीण मंडल के अधीक्षक अभियंता प्रवीण दरोली के नेतृत्व में  जिले के वैजापुर, गंगापुर, वालूज, लासूर स्टेशन और पैठण इन पांच शहरों में बिजली चोरों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसमें नवंबर माह में वैजापुर, गंगापुर, वालूज और लाूसर स्टेशन इन शहरों में 47 बिजली चोरों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने 18 लाख 54 हजार 781 रुपए की बिजली चोरी की थी। इसमें 43 ग्राहकों ने बिजली चोरी और समझौते के तहत 16 लाख 33 हजार 661 रुपए अदा किए। लेकिन, चार ग्राहकों ने बिजली चोरी और समझौते के तहत तय की हुई रकम अदा न करने पर उन पर बिजली कानून 2003 के अनुसार गंगापुर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

    दिसंबर माह में पैठण, लासूर स्टेशन, वालूज, वैजापुर इन चार शहरों में चलाए जा रहे धड़क मुहिम में 63 ग्राहकों पर कार्रवाई की गई है। इसमें 19 लाख 81 हजार  650 रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई। 63 में से 46 ग्राहकों से 18 लाख 17 हजार 940 रुपए वसूल किए गए। 17 ग्राहकों ने बिजली चोरी की रकम और समझौते के तहत शुल्क अदा न करने के कारण बिजली कानून की धारा 135 अन्वये उन पर गंगापुर पुलिस थाना में मामला दर्ज करने की जानकारी महावितरण के औरंगाबाद परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर आर्दड  ने दी।