सेवा पखवाड़े में महावितरण ने दिए 58 हजार नए बिजली कनेक्शन

    Loading

    औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महावितरण (Mahavitaran) ने राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़े (Sewa Pakhwada) के दौरान विशेष प्रदर्शन में महज 15 दिनों में 58 हजार 457 घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली (Electricity) के नए कनेक्शन (New Connection) दिए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की इस पहल के महावितरण ने 44 हजार 669 उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर नाम बदलने के सभी लंबित आवेदनों का इसी पखवाड़े में निपटारा कर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। 

    महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने दिए निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक पखवाड़े के दौरान ग्राहकों की शिकायतों, विशेषकर नए बिजली कनेक्शन के लिए लंबित और बिजली बिल पर नाम बदलने की शिकायतों के मामलों का निपटारा किया गया। महावितरण ने नए बिजली कनेक्शन के साथ ही ग्राहकों के बिजली बिल में नाम बदलने की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करायी है। नए ग्राहकों को बिजली कनेक्शन के लिए निवास के प्रमाण के साथ एक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होती है। साथ ही बिजली बिल पर नाम बदलने के लिए स्थानीय निकाय या सक्षम प्राधिकारी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

    महावितरण ने क्षेत्रीय स्तर पर 10 सितंबर 2022 तक लंबित 58 हजार 457 नए घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर सेवा पखवाड़े के भीतर सभी ग्राहकों को नए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराकर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इसमें औरंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 9 हजार 528, कोंकण क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 25 हजार 685, नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 14 हजार 975 और पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 9 हजार 673 बिजली के नए कनेक्शन दिए हैं। 

    इसके अलावा 44 हजार 669 ग्राहकों के बिजली बिल पर नाम बदलने के आवेदनों का सत्यापन कर इन सभी ग्राहकों के नाम बदल दिए गए हैं। औरंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 3 हजार 285, कोंकण क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 20 हजार 283, नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 6 हजार 300 और पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 14 हजार 801 शामिल हैं।