Research: Scientists explain the results of the continued spread of Covid-19
File

Loading

– पांडे सहित पत्नी एसपी मोक्षदा पाटिल सहित परिवार के अन्य सदस्य क्वारंटाईन 

औरंगाबाद. मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय की पत्नी मोक्षदा पाटिल औरंगाबाद ग्रामीण की एसपी है. पांडेय टीवी सेंटर रोड पर स्थित अपनी पत्नी एसपी मोक्षदा पाटिल के सरकारी रयत नामक बंगले में रहते है. उनके घर काम करने के लिए कुछ कर्मचारी दिए हुए है. मंगलवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनके बंगले पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के स्वैब के नमूने लिए गए. बुधवार की सुबह सभी कर्मचारियों के रिपोर्ट प्राप्त हुई. इन रिपोर्ट में बंगले पर कार्यरत कुक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.जिससे बंगले पर कार्यरत सभी कर्मचारियों में खलबली मची है.

मनपा प्रशासक पांडेय के बंगले पर कार्यरत कुक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पृष्टि करते हुए मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने बताया कि कुक को तत्काल मनपा के चिकलथाना एमआईडीसी में स्थित कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कुक को कोविड हॉस्पिटल में दाखिल करने के बाद मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय, पत्नी एसपी मोक्षदा पाटिल, उनका 6 साल का लड़का व परिवार  के अन्य सदस्यों को क्वारंटाईन किया गया है. डॉ. पाडलकर ने बताया कि 4 दिन बाद इन सभी के स्वैब के नमूने लिए जाएंगे. बीते 3 माह से शहर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. उसे ब्रेक लगाने के लिए मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय हर संभव प्रयासों में जूटे है. इन्हीं प्रयासों के बीच उन्हें ही क्वारंटाईन होना पडा. प्रशासक पांडेय का परिवार क्वारंटाईन होने से मनपा प्रशासन में खलबली मची है.