Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का शहर से  खात्मा करने  के लिए महानगरपालिका  स्वास्थ्य विभाग (Municipal Health Department) ने नियोजन बध्द तरीके से टीकाकरण मुहिम को कामयाब बनाने के लिए युध्दस्तर पर काम शुरु किया है। जिसके चलते शहर के नागरिक बड़ी संख्या में लंबी कतारों में ठहरकर  टीके लगा रहे है। पिछले एक पखवाडे  से टीका लगवाने में बड़ी संख्या में इजाफा हुआ है। यही कारण है कि शुक्रवार को शहर के 22 हजार से अधिक नागरिकों ने टिके लगाए।

    हाल ही में जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने कोरोना टीकाकरण मुहिम को गति देने के लिए सख्त कदम उठाने शुरु किए। इसके तहत उन्होंने पेट्रोल पंप पर इंधन भरने के लिए कोरोना टीका लगाना अनिवार्य किया है। बीते एक सप्ताह से जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाते ही शहर के अल्पसंख्याक बहुल इलाकों में टीका लगाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। कोरोना टीका लगाने को लेकर शहर के अल्पसंख्याक बहुल इलाकों में बहुत सारी गलत अफवाहें फैलायी गई थी। जिसके चलते लोग टीका लगाने से कतरा रहे थे। 

    महानगरपालिका प्रशासन की मेहनत ला रही रंग 

    महानगरपालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस मंडलेचा ने शहर के अल्पसंख्याक बहुल इलाकों के नागरिकों में कोरोना टीके का महत्व समझाने के लिए डोअर टू डोअर आशा वर्करों को पहुंचाकर उनसे सर्वे शुरु करवाया। साथ ही प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर नागरिकों में जनजागृति की गई। उसका नतीजा यह हुआ कि पिछले 20 दिनों में टीका लगाने वालों का आंकड़ा कई गुना पार कर गया। डॉ. पारस मंडलेचा ने बताया कि 6 नवंबर 2021 को शहर के सिर्फ 417 नागरिकों ने टीका लगाया था। शुक्रवार 26 नवंबर को टीका लगाने वालों का  आंकड़ा 22 हजार 175 पार कर गया। इसी दरमियान 7 नवंबर को 1339, 8 नवंबर को 4 हजार 704, 9 नवंबर को 4 हजार 183, 10 नवंबर को 5 हजार 902,11 नंवबर को 7 हजार 715, 12 नवंबर को 9 हजार 442, 13 नवंबर को 11 हजार 81, 15 नवंबर को 11 हजार 283, 16 नवंबर को 11 हजार 653,17 नवंबर को 12 हजार 133, 18 नवंबर को 12714, 20 नवंबर को 13 हजार 361, 21 नवंबर को 7 हजार 336, 22 नवंबर को 12 हजार 450, 23 नवंबर को 15 हजार 639, 24 नवंबर को 20 हजार 505, 25 नवंबर को 22 हजार 187 लोगों ने टीके लगाए।

    टीके लगाने वालोंं की संख्या में आए दिन इजाफे पर महानगरपालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस मंडलेचा ने खुशी जाहिर करते हुए  कहा कि महानगरपालिका कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में महानगरपालिका प्रशासन टीका करण मुहिम 100 प्रतिशत कामयाब करने के लिए बेहतर रुप से काम कर रहा हैै। उन्होंने विश्वास जताया कि आनेवाले दिनों में टीके लगाने वालों के आंकडों का ग्राफ और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे तत्काल कोरोना टीका लगाकर महानगरपालिका प्रशासन को सहकार्य करें।