इम्तियाज जलील के खिलाफ प्रदर्शन, महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोट करने पर गधे के गले में पहनाई गयी तस्वीर

Loading

छत्रपति संभाजीनगर: प्रधान मंत्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नारी शक्ति वंदन बिल (Women Reservation Bill) पेश किया और सभी नारी शक्ति का सम्मान किया। इस बिल को सर्वदलीय समर्थन मिला और बिल भारी बहुमत से पारित हो गया, लेकिन इसके विरोध में 2 वोट पड़े। इसमें औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jalil) ने भी महिला विधेयक के विरोध में मतदान किया। जिसको लेकर भाजपा शहराध्यक्ष शिरीष बोरालकर के नेतृत्व में भाजपा के महिला आघाडी की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
 
इम्तियाज जलील के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और उनके महिला विरोधी रवैये के विरोध में उनकी तस्वीर को चुडियां पहनाकर गधे के गले में पहनाया गया। भाजपा शहर-जिलाध्यक्ष बोरालकर ने कहा कि महिला विधेयक को सभी दलों के सांसदों ने समर्थन दिया। सिर्फ 2 वोट विरोध में पड़े, इसमें एमआईएम सुप्रीमो ओवैसी और औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील शामिल थे। उन दोनों का विरोध दर्शाता है कि इनके मन में महिलाओं के प्रति कितनी घृणा है। इसलिए हम इनके खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं।  
 
 
इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष शिरीष बोरालकर, महिला अघाड़ी शहर अध्यक्ष अमृता पालोदकर, माधुरी अदवंत, लता दलाल, शालिनी ताई बुंदे, मीना मिसाल, वर्षा सालुंके, वंदना शाह, गीता कपूर, गीता आचार्य मीना खरे, सुप्रिया चव्हाण, मनीषा मुंडे, पूजा सोनवणे, उज्वला दहिफले, जयश्री दाभाड़े, सुवर्णा धानोरकर, रेखा जयसवाल, मीरा काले, प्रतिभा जारहद, जान्हवी पाटिल, छाया खाजेकर, देविका माद्येकर, अश्विनी कदम, जयश्री मोदीराज, पूजा अदाचित्रे, जान्हवी पाटिल, रूपाली धर्माधिकारी, कुंभार ताई, सुचिता दिवरे, अपर्णा चौबे, सिमा शब्दे और पूनम राजपूत उपस्थित थीं।