Shame on Congress, Modi movement, hundreds of workers denied PM Modi's statements
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो दिन पूर्व लोकसभा (Lok Sabha) में अपने भाषण (Speech) में देश में कोरोना (Corona) फैलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। पीएम मोदी के इस बयान का औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी (Aurangabad District Congress Committee) ने निषेध करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले (Dr. Kalyan Kale), पूर्व विधायक नामदेव पवार, जगन्नाथ काले, रामराव शेलके, भाउसाहाब जगताप, किरण पाटिल डोणगांवकर के नेतृत्व में शर्म करो मोदी यह घोषणा देकर जोरदार आंदोलन  जालना रोड़ पर स्थित मुकुंदवाडी चौक में किया।

    आंदोलन के दरमियान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने कहा कि देश में मार्च 2020 में कोरोना ने पांव पसारने के बाद अन्य राज्यों से मुंबई आए हुए लाखों गरीब लोग अपने गांव जाने परेशान थे। ऐसे में कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर मदद कर उन गरीब परिवारों के लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मदद की थी। गरीबों को मदद करना यह अपराध है तो हम यह अपराध हमेंशा करत रहेंगे, यह बात भी डॉ.कल्याण काले ने कहीं। 

    मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी 

    इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल सावंत, सरोज मसलगे पाटिल, मृणालिनी देशपांडे, अशोक डोलस, कांचन कुमार चाटे, अतिस पितले, गौरव जैसवाल, गजानन मते, विलास गव्हाउ, अशोक काडे, बाबा वाघ, शाम बाबा, दर्शन मलके, जयप्रकाश नारनवरे, सावता गाढेकर, अंकुश चौधरी, मोहम्मद शेख, भाउसाहाब देवकर, सीमा थोरात, बाबूराव कस, संजय जगताप, पप्पू ठुबे, रवि मुले, सतीश जगताप, रफिक पटेल, भाउसाहाब नवगिरे, राधाकिसन गायकवाड, प्रकाश कोतकर, दत्तु ठोंबरे, ज्ञानेश्वर जाधव, संदिप मनोहर, बाबासाहाब बोरचटे, जिने, रोहिदास जाधव, आनंद डोलस, अविनाश भोले, गौतम सालवे आदि ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए। 

    शहर कांग्रेस कमेटी ने भी किया निषेध 

    उधर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहागंज में स्थित गांधी की प्रतिमा के निकट पार्टी के शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी, वरिष्ठ नेता इब्राहिम पठाण, सैयद अकरम, महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष अंजली वडजे पाटिल, हमद चाउस के नेतृत्व में प्रधानमंदी के बयान की निंदा कर जोरदार आंदोलन किया गया। आंदोलन के दरमियान शहराध्यक्ष उस्मानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्तव्य तथा जिम्मेदारी से भाग रहे है। इसलिए वे कांग्रेस पर आरोप कर  कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की नाकामी को छु़पा रहे है। लेकिन, देश की जनता जानते है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही कोरोना महामारी काल में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश के लाखों लोंगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    उन लोगों को कांग्रेसियों द्वारा  की गई मदद से मोदी परेशान है। इसलिए वे इस तरह घटिया बयानबाजी कर रहे है। उस्मानी ने कहा कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर पीएम मोदी इस तरह झूठी  बयानबाजी कर रहे है। जिसका कांग्रेस निषेध करती है। आंदोलन के दरमियान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सुरेखा पानकांडे, मतीन अहमद, गुलाब पटेल, अरुण सिरसाठ, एमए अजहर, मोईन शेख, सैयद हमीद, इदरिस नवाब खान, विजय गायकवाड, अथर शेख, मुजफ्फर खान, एकबाल सिंह गिल, विजया भोसले, चन्द्रप्रभाग खंदारे, अनिल पारखे, असुदल्लाह शकील, संदिप जाधव, झाकिया बेगम, शीला मगरे, विजय पटटेकर, संजय धर्मरक्षक, असमत खान, डॉ. भारती मुरकुटे, कैसर बाबा, आमेर रफी खान, अरुणा लांडगे, शफिक सरकार आदि उपस्थित थे।