Shivsena is taking people ahead in terms of development

    Loading

    औरंगाबाद. राज्य में शिवसेना यह सत्ताधारी मुख्य दल है। महाविकास आघाडी सरकार के प्रमुख तथा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) का नाम राज्य की जनता आदर से लेती है। जिसके चलते शिवसैनिकों की जिम्मेदारी आम जनता की प्रश्नों को हल करने को लेकर और अधिक बढ़ी है। जनता के प्रश्नों को हल कर शिवसेना (Shiv Sena)जनता को विकास के दृष्टि से आगे ले जा रही है। यह प्रतिपादन शिवसेना के प्रवक्ता और जिला प्रमुख अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने यहां किया।

    शनिवार को शिवसेना का 55वां वर्धापन दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह से मनाया गया। पार्टी के वर्धापन दिन के उपलक्ष्य में औरंगाबाद पूर्व के जयभवानी  नगर में स्थित शिवाजी चौक में शिवसेना जिला प्रमुख दानवे के हाथों केसरिया ध्वज लहराकर छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को मानवंदना दी गई। उसके बाद अपने विचार में अंबादास दानवे ने यह बात कहीं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से शिवसेना संपर्क प्रमुख त्रिबंक तुपे, उपजिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, शहर प्रमुख विश्वनाथ स्वामी, उपशहर प्रमुख दिग्वजय शेरखाने, संतोष खेडके, पूर्व मेयर रुक्मिनीताई शिंदे, जिला परिषद सदस्य रमेश पवार उपस्थित थे। 

    जनता के प्रश्नों को हल करने का प्रयास जारी

    दानवे ने कहा कि आज औरंगाबाद शहर में शिवसेना के दो मंत्री मिलकर 7 विधायक है। सभी के सहकार्य से महानगरपालिका, जिला परिषद तथा जिला बैंक संस्था भी आज शिवसेना के कब्जे में है। इसके माध्यम से जनता के प्रश्नों को हल करने का प्रयास शिवसेना और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जारी है। गत डेढ़ साल से पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। महामारी के खात्मे के लिए शिवसेना की ओर से गांव-गांव में निर्धार कोरोना मुक्त गांव मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर महिला आघाडी की पदमाताई तुपे, सुकन्या भोसले, विभाग प्रमुख रवी गायकवाड, किशोर आवारे, भरत लकडे, भिकन शेंदुरकर, इन्द्रजीत जायभाय, शाखा प्रमुख प्रशांत देशमुख, शिवाजी नलावडे, गणेश कुरहे, प्रल्हाद वाघमारे, बालासाहाब शिंदे, किरण महामुने, ज्ञानेश्वर सुलताने, अविराज अप्पा, राज मोरे, मच्छिन्द्र कुबेर, एकनाथ निंबालकर, श्रीकांत कुलकर्णी, गणेश बेलकर, प्रकाश दुर्वे, नवनाथ वाघमारे  आदि उपस्थित थे।