Strong response to Light House Project in Aurangabad, Light House Skill Development Center at 3 new locations in the city soon

    Loading

    औरंगाबाद. औरंगाबाद महानगरपालिका, औरंगाबाद स्मार्ट सिटी और लाइट हाउस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लाइट हाउस प्रकल्प पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। शहर में इस प्रकल्प को जोरदार प्रतिसाद मिलने का दावा महानगरपालिका प्रशासन ने किया है।

    लाइट हाउस यानी कौशल विकास केंद्र, इस प्रकल्प के माध्यम से व्यावसायिक कोर्स का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जरुरत मंद युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध किए जा रहे हैं। इस प्रकल्प से  शहर के युवा वर्ग के लिए शिक्षा और नौकरियों के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। महानगरपालिका कमिश्नर और स्मार्ट सिटी औरंगाबाद के सीईओ आस्तिक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में  लाइट हाउस प्रकल्प पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

    स्टरलाइट टेक्नॉलाजी कंपनी ने की आर्थिक सहायता 

    स्टरलाईट टेक्नॉलाजी कंपनी ने इस प्रकल्प के लिए आर्थिक सहायता की है। स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त सीईओ अरुण शिंदे और महानगरपालिका की उपायुक्त अपर्णा थेटे के मार्गदर्शन में इस प्रकल्प का काम जारी है। मार्च 2021 से सितंबर 2021 के दरमियान इस प्रकल्प के लिए कुल 202 युवकों ने फाउंडेशन पाठयक्रम के लिए पंजीकरण किया है। वहीं, 157 युवकों ने पाठयक्रम पूरा किया। फाउंडेशन कौशल पाठयक्रम के लिए 175 ने पंजीकरण किया है। लाइट हाउस के व्यावसायिक कौशल पाठयक्रम के लिए 90 युवकों ने पंजीकरण किया। इन सभी से 16 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिला है। एयर कंडिशनर की मरम्मत, एमेजॉन वेब सेवा, ब्यूटी केयर, डिजीटल मार्केटिंग, इलेक्ट्रीशियन, वित्तीय लेखांकन और टैली, फुल स्टैक डेवलपर, जनरल डयूटी असिस्टंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, हॉस्पिटल फ्रंट ऑफिस और बिलिंग एक्ज्यूक्यूटिव, मल्टि स्किलिंग तथा टेक्नॉलाजी, ऑफिस एडमिन्सटै्रशन, पायधन, टेलरिंग आधुनिक और मूलभूत उपक्रम इसमें शामिल है।

    इस पाठयक्रम के लिए 90 छात्रों ने प्रवेश लिया है। आंबेडकर नगर में लाइट हाउस की ओर से मेगा आउट रिच का आयोजन किया गया था। इसमें दो दिन में करीब 250 लोगों ने पूछताछ की थी। शहर के रमानगर, मिसरवाडी, पदमपुरा, राजा बाजार, गणेश कालोनी, हर्सूल, नागसेन नगर, नंदनवन कालोनी, पहाडसिंह पुरा इस परिसर में लाइट हाउस प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध कराया गया है। इस प्रशिक्षण केंद्र में कुल 95 प्रशिक्षणार्थी है। शहर के वेदांतनगर, श्रेयनगर, नाथ सुपर मार्केट, औरंगपुरा इन परिसरों में भी  लाइट हाउस प्रशिक्षण केंद्र शुरु किए गए है।