The municipal commissioner reviewed the development works by walking on a bicycle

    Loading

    औरंगाबाद. महानगरपालिका प्रशासक (Municipal Administrator) आस्तिक कुमार पांडेय (Astik Kumar Pandey) ने शहर के विविध इलाकों का साइकिल (Bicycle) पर दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। साइकिल दौरे के दरमियान कमिश्नर (Commissioner) आस्तिक कुमार पांडेय खाम नदी पहुंचे। वहां  खाम नदी पुनरुज्जीवन प्रकल्प (Kham River Rejuvenation Project) के अंतर्गत जारी काम का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों के साथ संवाद साधकर 50 हजार  पौधे जल्द से जल्द लगाने की सूचना  दी। 

    गौरतलब है  कि केंद्र सरकार की शहर स्मार्ट सिटी योजना में औरंगाबाद शहर ने हाल ही में जारी साइकिल फॉर चेंज स्पर्धा में देश के 15 शहरों में आने का सम्मान प्राप्त किया।  इसको लेकर महानगरपालिका कमिश्नर एवं  प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय ने साइकिल पर घूमकर औरंगाबाद वासियों को अपने जीवन में साइकिल का इस्तेमाल बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण, प्रदूषण और  स्वास्थ्य के दृष्टि से साइकिल चलाने की अपील की।

    इससे पूर्व अपने सरकारी बंगले से साइकिल पर सवार होकर निकले आस्तिक कुमार पांडेय ने नागरिकों को दी जानेवाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उसके बाद पांडेय खाम नदी पहुंचे।  वहां काम करनेवाले कामगार, कर्मचारियों से संवाद साधा। इस स्थान पर 50 हजार पौधे सामाजिक वनीकरण और वीएसटीएफ संस्था के माध्यम से लगाए जानेवाले है। इस अवसर पर छावनी परिषद के सीईओ विक्रांत मोरे, जिला परिषद उत्खन्न अधिकारी अतुल दौंड, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख नंदकिशोर भोंबे, देविदास पंडित, एमके फलक, बीडी फड, सामाजिक वनीकरण विभाग के अधिकारी गायकवाड, स्मार्ट सिटी के आदित्य तिवारी, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक असदुल्ला खान, विशाल खरात उपस्थित थे।