आजादी का अमृत महोत्सव पर बीजेपी की ओर से औरंगाबाद में तिरंगा वाहन रैली

    Loading

    औरंगाबाद : इन दिनों पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य शहर और जिला बीजेपी कार्यकारिणी (BJP Executive) की ओर से विविध उपक्रम हाथ में लिए गए। शनिवार को ‘हर घर तिरंगा’ (Every House Tricolor) मुहिम के तहत हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को तिरंगा झेंडे बांटे गए। क्रांति चौक से तिरंगा वाहन रैली (Tricolor Vehicle Rally) निकाली गई। रैली का नेतृत्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड, सहकारिता मंत्री अतुल सावे, पार्टी के शहर अध्यक्ष संजय केणेकर ने किया। 

    रैली क्रांति चौक से निकलकर पैठण गेट,  गुलमंडी, सिटी चौक,शहागंज, जिला अधिकारी कार्यालय, मजनु हिल होते हुए टीवी सेंटर चौक में स्थित संभाजी महाराज प्रतिमा के पास पहुंची, जहां उसका समापन हुआ। रैली में 3 से 4 हजार कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर शामिल हुए। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। रैली के समापन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भक्ति जगाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की है। इस अपील के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहर के हजारों लोगों के घरों पर तिरंगा लगाने की मुहिम सफल हुई। उसके दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। 

    भारी संख्या में उपस्थित

    यह रैली भी अभूतपूर्व तरीके से सफल हुई। रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जोरदार नारे लगाए। रैली में प्रमुख रुप से अनिल मकरिए, समीर राजूरकर, शिवाजी दांडगे, राजू शिंदे, बालाजी मुंडे, रामेश्वर भादवे, दीपक ढाकणे, आनंद वाघ, जालिंदर शेंडगे, एजाज देशमुख, पूर्व डिप्टी मेयर संजय जोशी, पूर्व डिप्टी मेयर लता दलाल, सविता कुलकर्णी, मनीषा भन्साली, मनीषा मुंडे, एड. माधुरी अदवंत, दिव्या पाटिल, गोविंद केन्द्रे, डॉ. राम बुधवंत, हाजी दौलत खान पठाण, हाफिज भाई, बबन  नरवडे, अशोक दामले, दयाराम बसैय्ये, महेश मालवदकर, कृणाल मराठे, मयुर वंजारी, राहुल नरवटे, राजू पाटिल, अजय शिंदे, प्रवीण कुलकर्णी, सिध्दार्थ सालवे, योगेण वाणी, जगदीश सिध्द, सागर निलकंठ, सुरेन्द्र कुलकर्णी, कचरु घोडके, राज गौरव वानखेडे, वर्षा सांलुके, सुनील जगताप, योगेश वाणी, शालिनी कुंदे, चन्द्रकांत हिवराले, सागर बाले, संजय चौधरी, प्रमुख रुप से उपस्थित थे।