Uddhav Thackeray government friendly to farmers, rendering of Shiv Sena spokesperson Ambadas Danve

    Loading

    औरंगाबाद. किसानों (Farmers) ने उनके समक्ष आ रही संकटों से डरने की जरुरत नहीं हैं। राज्य (State) की  ठाकरे सरकार (Thackeray Government) हमेशा आपके साथ खड़ी है। क्योंकि, ठाकरे सरकार किसानों के हितैषी है। ठाकरे सरकार हमेशा किसानों के साथ संकट मोचक के रुप में खड़ी है। यह प्रतिपादन शिवसेना प्रवक्ता और विधायक अंबादास दानवे (MLA Ambadas Danve) ने यहां किसानों को देकर उनके बांधों पर पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।  

    पिछले माह औरंगाबाद जिले में हुई अतिवृष्टि से फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।   जिससे किसानों की निंद हराम है। शिवसेना किसानों के साथ हमेशा खड़ी है, यह एहसास किसानों को दिलाने के लिए विधायक अंबादास दानवे ने जिले के कन्नड तहसील के टापरगांव और जैतापुर  गांवों में पहुंचकर किसानों से संवाद साधा।   जहां उन्होंने किसानों से बातचीत में कहा कि राज्य की ठाकरे सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 10 हजार करोड़ की मदद घोषित की है। उसकी विस्तृत जानकारी विधायक दानवे ने किसानों को दी। इस दरमियान किसानों ने विधायक दानवे से बातचीत करते हुए ठाकरे सरकार का आभार माना। 

    इस दौरे के अवसर पर सेना उपजिला प्रमुख अवचित वलवले, तहसील प्रमुख केतन काजे, राजू वरकड, तहसीस संगठक डॉ. अण्णा शिंदे  प्रमुख रुप से उपस्थित थे। इसके अलावा शिवसैनिक शिवाजी थेटे, संजय मोटे, डॉ. सदाशिव पाटिल, महिला आघाडी की उपजिला संगठक हर्षलीताई मुठठे, तहसील संगठक दीपालीताई मोहित, विभाग प्रमुख दीपक नाना बोडखे, पंचायत समिति सदस्य गोकुल गोरे, उपविभाग प्रमुख भारत हरदे, गणेश भिंगार, अशेाक भिंगारे, अक्षय सिरसाठ, सनी ठोले, विकास नांगुंर्दे, आकाश उबाले, अनंता पवार, किशोर पवार, शाखा प्रमुख चांगदेव सावडे, ग्राम सेवक कल्पनाताई गोखले आदि नागरिक उपस्थित थे।