हिंदू नववर्ष के मौके पर छत्रपति संभाजीनगर में निकली स्वागत यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

Loading

छत्रपति संभाजीनगर : हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) के उपलक्ष्य में जगद्गुरु नरेन्द्रचार्य हाराज संस्थान प्रणित स्व. स्वरुप सम्प्रदाय की ओर से नववर्ष गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के उपलक्ष्य में शोभायात्रा (Procession) का आयोजन किया गया था। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड के हाथों माउली के प्रतिमा का पूजन कर स्वागत यात्रा आरंभ हुई। 

स्वागत यात्रा आरंभ होने पर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, सभी प्राणियों सद्भावना हो, सभी हिंदुओं में एकता हो, हिंदू धर्म खतरे में है। जय श्री राम की नारे लगाए गए। शोभायात्रा में विविध झांकिया शामिल थी। जिसमें प्रमुख रुप से प्रभू राम, लक्ष्मण, माता जानकी की झांकी शामिल थी। उसके अलावा श्री नाणिज धाम के छत्रपति शिवाजी महाराज और जिजाऊ माता की झांकी, ब्लड इन नीड उपक्रम जानकारी, जागरण गोंधल, संत ज्ञानेश्वर, संत सोपान संत मुक्ताबाई, संत निवृत्ति चांगदेव इन सभी झांकियों के अलावा 300 कलश धारी महिला, झेंडे लेकर शामिल हुए पुरुष और भजन के ताल पर बड़े पैमाने पर लोगों ने पावली खेल खेला। 

हिंदू समुदाय के लोगों में उत्साह

स्वागत यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू संग्राम सैनिक, भक्त, साधक, शिष्य उपस्थित थे। शोभायात्रा का समापन विशाल नगर में स्थित हनुमान मंदिर में की गई। यात्रा में प्रमुख रुप से केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड के अलाव राज्य के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, राज्य के सहकारिता मंत्री अतुल सावे, शिवसेना के वरिष्ठ नेत चन्द्रकांत खैरे उपस्थित थे। स्वागत यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला निरीक्षक संदिप थोरात, जिला अध्यक्ष साहेबराव आहेर, हिंदू संग्राम सेना के रमेश वैष्णव, अभिजीत पगारे के अलावा सभी तहसील अध्यक्ष, भक्त, शिष्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन पिठ के उत्तराधिकारी प.पू. कानिफनाथ महाराज का प्रबोधन हुआ। सभी को प्रसाद बांटा गया। रैली को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।