भंडारा जिले में हुई 109 मिमी बारिश

    Loading

    भंडारा (का). मृग नक्षत्र में जिले में अच्छी होने की जानकारी मिली है. जिले में 20 जून तक 109 मिमी वर्षा दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है. सबसे ज्यादा 140 मिमी वर्षा लाखांदूर तहसील में दर्ज की गई. पिछले वर्ष 20 जून तक 130. 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, यानि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम वर्षा हुई है.

    अब तक भंडारा तहसील में 112.08 मिमी, मोहाड़ी में 147.5, तुमसर में 109.4, पवनी में 134.2, साकोली में 156.6, लाखांदूर में 196.2, मिमी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से यह संभावना जतायी गई थी कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी और शुरुआती रुझान ने यह बता दिया है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी. वैसे अब तक हुई वर्षा से यही बात सामने आई है कि वर्षा का स्वरूप अच्छा है. मृग नक्षत्र की तुलना में आर्द्रा नक्षत्र में ज्यादा वर्षा होती है, अब देखना यह है कि आर्दा नक्षत्र में कितनी वर्षा होती है.