US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

  • अब तक 14,969 संक्रमित

Loading

भंडारा. शनिवार को जिले में 132 कोरोनाबाधित मरीज मिले है. वहीं 37 मरीज ठीक होकर घर लौटे. स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 13,728 है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 14,969 हो गई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.71 प्रश. है.

जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील के 62, मोहाडी तहसील 06, तुमसर तहसील 23, पवनी तहसील 18, लाखनी तहसील 15, साकोली तहसील 04 एवं लाखांदुर तहसील 04 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 13,728 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 14,969 तथा सक्रिय 912 मरीज है.

शनिवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 329 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.71 प्रश तथा मृत्युदर 02.20 प्रश है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आने वाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.