69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    • जनवरी माह में पहली बार 177 कोरोना बाधित 

    भंडारा. रविवार को भंडारा जिले में 1484 व्यक्तियों की जांच करने पर 177 कोरोना बाधित आए है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 15 है. जिससे जिले में अभी 570 सक्रीय मरीज है. अभीतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 59,182 तथा कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 60,886 हुई है. 

    मरीज ठीक होने का प्रमाण 97.20 प्रश. है. अभीतक 04 लाख 99 हजार 466 व्यक्तियों की जांच करने पर 60,886 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है. 

    रविवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 76, मोहाडी तहसील 16, तुमसर तहसील 21, पवनी तहसील 10, लाखनी तहसील 26, साकोली तहसील 17 व लाखांदूर तहसील 11 व्यक्तियों का समावेश है. अभीतक जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1134 हुई है. 

    सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्काईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिया है. 

    कोरोना पर फिलहाल टीका यही एक उपाय होकर पात्र नागरिकों ने अपने समीप के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करने, जो लाभार्थी दुसरा डोज लेने के लिए पात्र हुए है उन्होंने टीकाकरण का दुसरा डोज अवश्य लेने, कोविड नियमों का पालन करने, सार्वजनिक जगह मास्क का उपयोग करें.