ट्रेन में लूटपाट मचाने 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, आरपीएफ की कार्यवाही

    Loading

    तुमसर. गोंडवाना एक्सप्रेस में तिरोडा से तुमसर रोड के बीच यात्रियों से जबरान 70,000 रु. लूटने वाले 3 आरोपियों को स्थानीय आरपीएफ द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया.  प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस के पेंट्री कार प्रबंधक द्वारा तिरोडा-तुमसर रोड के बीच 3 व्यक्तियों द्वारा 70,000 रुपये की लूटने की सूचना दी गई थी. इस संबंध में जीआरपी नागपुर ने धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया.

    घटना के संबंध में रेसुब नागपुर के वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में एक मंडल टीम गठीत की गई थी. उनके द्वारा उक्तं घटना में संलिप्त 3 आरोपियों की कड़से से पतासाजी/तलाशी कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु शासकीय रेल पुलिस गोंदिया को सुपूर्द किया गया. उनके खिलाफ शारेपु गोंदिया अपराध क्रमांक- 127/22 u/s 394 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस. दत्ता, निरीक्षक तिवारी, उपनिरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन, उपनिरीक्षक आर. ए. बन्सोड, निरीक्षक जयंतीलाल, निरीक्षक अनिल पाटिल डिटेक्टी‍व विंग/रेसुब, नागपुर एवं निरीक्षक नंद बहादुर, गोंदिया तथा रेसुब टास्क टीम का सराहणीय योगदान रहा है.