corona crisis

    Loading

    भंडारा. जिले में सोमवार से कक्षा 1 ली से पढाई को फिजिकल रूप से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय कितना सही साबित होता है, आने वाला समय ही बताया. लेकिन इस बीच कडवी सच्चाई है कि भंडारा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रहा है. गुरुवार को भंडारा जिले 1597 की जांच की गयी. जिसमें से 300 कोरोनाबाधित पाए गए.

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भंडारा जिले में  गुरुवार को 1554 सक्रिय मरीज है. सक्रिय  1554 बाधित मरीजों में से 1534 मरीज घर में ही उपचार ले रहे है.

    भंडारा जिले में अब तक 05 लाख 35 हजार 717 की जांच हुई है. इसमें से 66587  पॉजिटिव पाए गए. जबकि सफल उपचार से 63895 स्वस्थ हुए. जिले ें रिकवरी रेट 95.96 प्रतिशत है.

     गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में भंडारा तहसील के 80, मोहाडी तहसील के 24,  तुमसर तहसील के 39,  पवनी तहसील के 17,  लाखनी तहसील के 99,  साकोली तहसील के 29  एवं लाखांदुर तहसील के 12 व्यक्तियों का समावेश है. यानी कोरोनाबाधित मिलने की संख्या भंडारा तहसील में सर्वाधिक है.

    साथ जिले में ऐसा कोई तहसील नहीं बचा है जिसमें कोरोना का मरीज नहीं है.

     

    बच्चे भी हो रहे बाधित

    कोरोना की पहली 2 लहर में बच्चों की बाधित होने संख्या कम थी. लेकिन तीसरी लहर में बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है. इस वास्तविकता में सोमवार से कक्षा 1