scholarship
File Photo

    Loading

    • आखरी तिथि 28 फरवरी

    भंडारा. सत्र 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. इसके बाद भी अब तक सामाजिक न्याय विभाग के पास 32,213 छात्रों के आवेदन नहीं आए है. अब तक 34,555 छात्रों ने ही आवेदन किया है.आवेदन नहीं कर पाने वालों में अनु. जाति के 7,559 और अन्य श्रेणी के 24,654 छात्रों का समावेश है.स्कूल, कॉलेज स्तर पर 11643 प्रस्ताव लंबित हैं.पिछले  सप्ताह में महज 118 आवेदन ही मिले.आवेदन में हो रही देरी की वजह से छात्रों को कहीं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाना पडे,इस बात की आशंका है.

    समय पर वेबसाइट बदलने से बढी मुस्किलें

    27 जनवरी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की वेबसाइट में बदलाव किया गया है.अब 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित है. विलम्ब की स्थिति में केन्द्र के अंश का अनुदान प्राप्त नहीं होगा.सामाजिक न्याय विभाग ने स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थाओं को इन आवेदनों को जल्द भरने के निर्देश दिए है.वेबसाइट में बदलाव के कारण समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाए जाने की संभावना है. छात्रवृत्ति में केंद्र का 60 प्रतिशत और राज्य का 40 प्रतिशत हिस्सा है.

    केंद्र ने डीबीटी के तहत छात्रवृत्ति राशि को सीधे छात्रों के खातों में भेजने का निर्णय लिया था. कुछ कॉलेजों ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.सामाजिक न्याय विभाग ने राज्य के हिस्से की धनराशि न्यायालय में जमा करा दी है. मामला विचाराधीन है.कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा.

    5548 को 4.21 करोड़ की छात्रवृत्ति

    सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग को अनु.जाति के विद्यार्थियों से 8,123 आवेदन प्राप्त हुए. 7,070 पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हैं, जिनमें से 517 को रद्द किए गए. 24 को अयोग्य घोषित किया गया. 6,553 आवेदन अप्राप्त हैं. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सहित ट्यूशन व परीक्षा शुल्क वापसी के 160 आवेदन, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज छात्रवृत्ति के 843, व्यवसायिक प्रशिक्षण शुल्क वापसी के 3 आवेदन सहित 7,559 आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं.

    विभाग ने 4,743 आवेदन स्वीकृत किए हैं.1334 आवेदन संस्था स्तर पर लंबित हैं.विभाग के पास लंबित आवेदनों की संख्या 110 है. 4690 पोस्ट मैट्रिक छात्रों सहित कुल 5548 छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया. पिछले सत्र 2021-22 में चारों प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के 10137 आवेदन आए थे. इनमें से 5548 विद्यार्थियों को चार करोड़ 21 लाख 23 हजार 656 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई.

    सर्वाधिक लंबित प्रस्ताव

    ओबीसी, एसईबीसी, वीजेएनटी और एसबीसी कैटेगरी के 24,654 आवेदन लंबित हैं. इस श्रेणी के ओबीसी, एसबीसी और वीजेएनटी के लिए पोस्ट मैट्रिक, वीजेएनटी और एसबीसी के लिए राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज मेरिट योजना, शिक्षण शुल्क और परीक्षा शुल्क वापसी और व्यवसायिक प्रशिक्षण छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

    इस श्रेणी में कुल 26,342 आवेदन प्राप्त हुए.इनमें से 1,778 रद्द कर दिए गए. 24 अयोग्य घोषित हुए. 24654 आवेदन अप्राप्त हैं. जिनमें से 1028 आवेदन शिक्षा संस्था स्तर पर लंबित हैं. 3462 आवेदन स्वीकृत हुए हैं तथा 10,541 आवेदन कार्यालय स्तर पर लंबित हैं. 3,338 विद्यार्थियों को 68 लाख 75 हजार 630 रुपये छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है.