Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    • 77 मरीजों को डिस्चार्ज  

    भंडारा. जिले में कोरोना मरीजों के एक दिन में सर्वाधिक मरीज पाए जाने का नया रिकार्ड बुधवार को कायम हुआ. जब 1979 टेस्टिंग किए गए. जिसमें 248 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए.

    जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भंडारा जिले में अब तक कुल परीक्षण 503617 हुए है. इसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61408 है. सफल उपचार के बाद 59383 मरीज स्वस्थ्य हुए. मरीजों के ठीक होने की दर 96.70 प्रतिशत है. जबकि कोरोना की वजह से अब तक कुल 1134 की मौत हुई है.

    77 को डिस्चार्ज

    बुधवार को जहां 248 नए मरीज पाए गए. वहीं 77 को डिस्चार्ज दिया गया. फिलहाल भंडारा जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या  891 हैं.  बुधवार को पाजिटिव पाए गए मरीजों में भंडारा तहसील के  107, मोहाडी तहसील के 03, तुमसर तहसील के 37, पवनी तहसील के 19, लाखनी तहसील के 33, साकोली तहसील के 35 एवं लाखांदुर तहसील के 14 का समावेश हैं.

    जिलाधिकारी संदीप कदम ने निर्देश दिया हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग में आने वाले किसी भी बुखार के मरीज का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए.