
भंडारा : भंडारा जिले में हर दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को मिले 503 नए मरीजों का आंकड़े ने सभी पिछले रिकार्ड पिछे छोड दिए है एवं जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी अब 1763 तक जा पहुंचा है.
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को 503 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले एवं 177 को छुट्टी दी गयी. शनिवार को कुल 3,206 लोगों का परीक्षण किया गया था. जिसमें से 503 का परीक्षण सकारात्मक रहा. इसके पश्चात जिले में अब 1763 एक्टिव मरीज हो गए हैं.
भंडारा जिले में अब तक 05 लाख 12 हजार 222 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 62649 है. जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 59752 है. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 95.38 प्रतिशत है.
भंडारा में सबसे ज्यादा
दैनिक कोरोना परीक्षण में मरीजों की दर में भंडारा तहसील पहले स्थान पर बना हुआ है. शनिवार को मिले पाजिटिव मरीजों में भंडारा तहसील से 163, मोहाडी तहसील से 54, तुमसर तहसील से 91, पवनी तहसील से 38, लाखनी तहसील से 94, साकोली तहसील से 36 एवं लाखांदुर तहसील से 27 मरीजों का समावेश हैं. जिलाधिकारी संदीप कदम ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग में आने वाले किसी भी बुखार के मरीज का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए.