vaccine
File Photo

  • 5 स्थानों पर किया जा रहा टीकाकरण

Loading

भंडारा. जिले में 30 तथा 44 आयु सीमा के 683 नागरिकों ने कोरोना का टीका लगवाया. पांच केंद्रों में इस आयु सीमा वाले लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है. 30-44 आयु सीमा के लोगों को टीका लगाने के लिए भंडारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 नागरिकों को टीका लगाया गया.

तुमसर के उप जिला अस्पताल में 170, साकोली उप जिला अस्पताल में 112, पवनी ग्रामीण अस्पताल में 77 तथा भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में 124 को मिलाकर 683 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

आरंभ में 18 से 44 आयु सीमा के लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन बाद में उसमें बदलाव करके उसे 30 से 44 आयु सीमा में लाया गया और वर्तमान में इसी आयु सीमा के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आह्वान किया गया है लोग टीकाकरण का फायदा उठाएं.