
भंडारा. रविवार को जिले में 40 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,484 है. जबकि 70 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 14,328 हो गई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.11 प्रश है.
भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में मरीजों में भंडारा तहसील के 35, मोहाड़ी तहसील 03, तुमसर तहसील 13, पवनी तहसील 06, लाखनी तहसील 03, साकोली तहसील 05 व लाखांदुर तहसील 05 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 13,484 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 14,328 हो गई है. सक्रिय 515 मरीज है.
रविवार को 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई. जिले में कोरोना पाजिटिव से मृत्यु की कुल संख्या 329 हो गई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.11 प्रश है. जबकि मृत्युदर 02.30 प्रश है.
सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आने वाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.