4291 new cases of Kovid-19 in Delhi, 34 patients died
File Photo

    Loading

    भंडारा. जिले में पिछले आठ दिनों से कोरोना बाधितों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. इसमें भंडारा एवं तुमसर तहसील में बाधित मरीजों की संख्या अधिक है. एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है. तो दुसरी ओर बाजारों में भीड दिखायी दे रही है. 

    नियमों का करें पालन

    दिन ब दिन कोरोना बाधितों की संख्या बढने से प्रशासन की चिंता बढी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा तैयार होने पर भी नागरिकों ने ध्यान देकर कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. 

    सक्रीय मरीज 408

    शनिवार को भंडारा जिले में 989 व्यक्तियों की जांच करने पर 81 कोरोना पाजिटिव मरीज आए है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 66 है. जिससे जिले में अभी 408 मरीज सक्रीय है. 

    जिले में अभीतक 04,97,982 व्यक्तियों की जांच

    अभीतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 59,167 तथा कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 60,709 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 97.46 प्रश. है. अभीतक 04 लाख 97 हजार 982 व्यक्तियों की जांच करने पर 60,709 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है. 

    भंडारा तहसील में सबसे अधिक 32 बाधित 

    शनिवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 32, मोहाडी तहसील 05, तुमसर तहसील 27, पवनी तहसील 03, लाखनी तहसील 04, साकोली तहसील 09 व लाखांदूर तहसील 01 व्यक्तियों का समावेश है. अभीतक जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1134 हुई है. 

    कोविड जांच प्रिस्काईब करने के निर्देश

    सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्काईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिया है. 

    फिलहाल टीका यही एक उपाय 

    कोरोना पर फिलहाल टीका यही एक उपाय होकर पात्र नागरिकों ने अपने समीप के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करने, जो लाभार्थी दुसरा डोज लेने के लिए पात्र हुए है उन्होंने टीकाकरण का दुसरा डोज अवश्य लेने, कोविड नियमों का पालन करने, सार्वजनिक जगह मास्क का उपयोग करें.